संतकबीरनगर। जनपद के खलीलाबाद ब्लाक सभागार में सोमवार को बोर्ड की बैठक में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सम्पन्न हुआ। बैठक में खलीलाबाद सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चैबे की उपस्थिति में क्षेत्र पंचायत सदस्यो एवं ग्राम प्रधानो की सहमति से ब्लाक में चैमुखी विकास कार्य कराये जाने हेतु 25 करोड़ की धनराशि का अनुमोदन हुआ। बोर्ड की बैठक को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक जय चैबे ने कहा कि देश में फैले कोरोना वैश्विक महामारी से जहाॅ हर व्यक्ति परेशान है शासन प्रशासन पूरी लगनता के साथ इसको रोकने तथा लोगो को सुरक्षित रखने के लिए हर प्रभावी कदम उठा रही है। उन्होने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में हर व्यक्ति को सतर्क रहना होगा। बचाव ही इस बीमारी का इलाज है। विधायक जय चैबे ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में जो विभिन्न प्रान्तो से अपने जनपद के प्रवासी आये है उनमें खलीलाबाद विकास खण्ड क्षेत्र के लगभग हजारो की संख्या में है उन्हें क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान पराया दृष्टि से न देखे वह अपने ही गांव के है। इस प्रेम को और आगे बढ़ाना होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनरेगा के तहत प्रवासी मजदूरो को रोजगार देने के लिए पहल किया है जो अत्यन्त ही सराहनीय है। उन्होने कहा कि प्रवासी श्रमिको को मनरेगा का कार्य प्रथम प्राथमिकता पर दी जाय। यह प्रयास रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए खलीलाबाद ब्लाक प्रमुख मनोज राय ने कहा कि खलीलाबाद ब्लाक को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये जाने तथा चैमुखी विकास कराया जाना उनकी पहली प्राथमिकता है उन्होने वर्तमान परिस्थितियो को देखते हुए सभी को सतर्क रहने के लिए अपील किया तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम प्रधानो को बोर्ड की बैठक में प्रतिभाग करने के प्रति आभार ज्ञापित किया। बैठक में वीडीओ खलीलाबाद सौरभ कुमार पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि अवधेश सिंह, प्रधान संध के अध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह, सच्चिदानन्द शुक्ल, हरिश्चन्द्र तिवारी, बलदेव मिश्र, संतोष पाण्डेय, अभय कुमार, सतविन्दर पाल जज्जी सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।