संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की अध्यक्ष अम्बिका देवी, मंत्री ओम प्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष के0सी0 सिंह सहित अन्य पदाधिकारियो ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर जनपद में अध्यापको का जीपीएफ एवं पेंशनर शिक्षको का पेंशन यथाशीघ्र भुगतान कराये जाने का अनुरोध किया है। पदाधिकारियो ने कहा है कि अंगे्रजी माध्यम के विद्यालयो में जिन अध्यापकों का चयन किये जाने के बाद भी एकल अध्यापकीय विद्यालय होने के कारण अध्यापको को कार्यभार ग्रहण करने हेतु कार्यमुक्त नही किया गया उक्त सम्बन्ध में ऐसे एकल विद्यालयो को 69000 की भर्ती में आयोजित काउन्सलिंग 03, जून से होनी है। उक्त काउन्सलिंग में सम्मिलित किया जाय। जिससे अंग्रेजी विद्यालय में चयनित अध्यापको को कार्यमुक्त किया जा सके।