संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह सोमवार को रिपोर्ट आने के बाद कोरोना संक्रमित गांव में डेरा डाल दिया है। जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र अन्तर्गत बखिरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत समदा गांव को कन्टेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को एक साथ दो सगे भाई सहित 23 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है। सभी को प्रशासन द्वारा नये सेंट थाॅमस एल-1 हास्पिटल में शिफ्ट किया गया। हालाकि जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आशंका व्यक्त किया है कि आज और कल में मरीजो की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि आठ सौ से अधिक रिपोर्ट आगामी दो दिनो के अन्दर आयेगा। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह जनपद के समदा व कोदवट गांव में पहुॅचकर सील कराया तथा अधीनस्थ राजस्व एवं पुलिस अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। भ्रमण से पूर्व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता सीएमओ कार्यालय में पहुॅचकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरगोविन्द सिंह सहित वरिष्ठ चिकित्सको के साथ बैठक कर जनपद में बढ़ रहे मरीजो को शिफ्ट किये जाने सहित अन्य बिन्दुओ पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने पीआरओ सेल के माध्यम से बताया कि पूरे गांव के चारों तरफ लगे बैरियर को चेक किया गया, गांव के लोगों से अपील की गयी कि लोग अपने-अपने घरो में शारीरिक दूरी बनाकर रहें। पुलिस अधीक्षक द्वारा कन्टेंनमेंट स्थल पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक अहतियात बरतते हुए सुरक्षा उपकरणों के साथ कर्तव्य निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।