संतकबीरनगर। राज्यमंत्री, संसदीय कार्य/ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन आनन्द स्वरूप शुक्ल ने शनिवार को जनपद में भ्रमण के दौरान बघौली विकास खण्ड क्षेत्र के गांव में पहुचकर विकास कार्यो का सत्यापन किया। उनके नजरिए से कार्य ठीक पाया गया। अभिलेखो से बारीकियो के साथ उन्होने निर्माण कार्यो को देखा। राज्यमंत्री, संसदीय कार्य/ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन आनन्द स्वरूप शुक्ल ने बघौली ब्लाक के ग्राम पंचायत बालूशासन में पहुॅचकर उन्होने खलीलाबाद-मेंहदावल मुख्य मार्ग से सूर्यनाथ के घर तक बनाये गये इण्टरलाकिग कार्य का सत्यापन किया। हरिजन बस्ती में जाने वाले इण्टरलाकिग कार्य को देखा। लम्बाई-चैड़ाई का नाप स्वंय उन्होने नपवाया। गांव में ही काली माता मंदिर के निकट कार्य को देखा तथा उन्होने मंदिर में पहुॅचकर दर्शन भी किए। तदोपरान्त नौहट गांव में गये। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, जिला विकास अधिकारी रजित राम मिश्र, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद राज नारायण त्रिपाठी, वीडीओ बघौली ज्ञानेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी संजय कुमार, ग्राम प्रधान पिन्टू राय, टीए शिवपति त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी कर्मी मौजूद रहे।