(संतकबीरनगर)। जनपद में टिड्डी दल बस्ती के बनकटिया क्षेत्र से होते हुए जनपद में सिमरिया में ब्लॉक से होते हुए मेहदावल, बेलहर की तरफ बढ़ी है। इसी प्रकार दूसरा दल खलीलाबाद क्षेत्र की तरफ बढ़िया खलीलाबाद क्षेत्र में रामपुर मसौना, लहुरादेवा, अतरौरा में शिव बखरी, सिहतिकर में देखी गई है। किसानों को कृषि विभाग, राजस्व विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से थाली, डीजे, टीन, कनस्तर, पटाखा, सायरन बजाकर और पटाखा चलाया गया परिणाम था अभी तक कहीं कोई दल स्थिर नहीं हुआ। बघौली क्षेत्र, मेहदावल क्षेत्र में फायर ब्रिगेड, नगरपालिका की इसी प्रकार सेमरियावां के क्षेत्र में फायर ब्रिगेड नगर पालिका की दवा छिड़काव वाली मशीनें साथ में चलते हैं। लहुरादेवा में दवा छिड़काव की कार्रवाई की गई है दवा इसके लिए क्लोरो फायरफोर्स इमिडाक्लोप्रिड अत्यधिक कारगर है। जिसकी पर्याप्त मात्रा है दवा की मशीनें दवा साथ चल रही है। क्षेत्रीय कर्मचारी निरंतर भ्रमण सील है।ं उप जिला अधिकारी तहसीलदार भी भ्रमण सील है। जिलाधिकारी निरंतर समीक्षा कर रहे हैं एवं इस पर अभी तक कहीं पर स्थित नहीं हुई है यदि कहीं स्थिर होती हैं दवा छिड़काव किया जाएगा पूरी तैयारी कर ली गई है। इसी क्रम में सेमरियावा प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार को दुधारा थाना क्षेत्र के गांवों में टिड्डियों के दल से किसानों में हड़कम्प मच गया। इस दौरान किसान टिड्डियों के दल को भगाने के लिए जुगाड़ करते नजर आये। थाना दुधारा क्षेत्र के गांवों में शनिवार को टिड्डियों के दल देख किसानों के हाथ पांव फूल गये। धान की रोपाई में लगे किसानों के चेहरे पर फसल के नुकसान की आशंका से भयभीत दिखे। कुछ जगहों पर थाली, ताली तथा धुआं के जरिये टिड्डियों के दल को भगाने के लिये प्रयास करते रहे लेकिन उसके बाद भी आसमान में भारी संख्या में टिड्डियों का झुंड नजर आ रहा था। टिड्डियों के झुंड आसमान में देख किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...