संतकबीरनगर। ब्लॉक परिसर में बनने वाले सुसज्जित मल्टी हाल का सोमवार को उत्तर प्रदेश वक्फ बोर्ड लखनऊ के सदस्य शंहशाह जाहिद ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर चिन्हित की गयी भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि परिसर में एक हजार वर्ग फिट में सुसज्जित मल्टी हाल बनने का प्रस्ताव बनाकर ब्लॉक प्रमुख ने शासन को भेजा था जिसका स्थलीय सत्यापन किया गया मल्टी हाल लगभग एक करोड़ चालीस लाख के बजट से बनाया जायेगा। ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद ने कहा कि ब्लॉक के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कृतसंकल्पित रहूंगा आदर्श ब्लॉक बनाने का मेरा सपना जल्द ही शाकार होगा। उन्होंने बताया कि सुसज्जित मल्टी हाल में बनेगा जिसमें कम्प्यूटर कक्ष भी रहेगा क्षेत्र के गरीब बच्चो को निःशुल्क कम्प्यूटर की शिक्षा दी जायेगी उन्हें भी कम्प्यूटर की तर्क परक शिक्षा देने के लिए योग्य शिक्षक रखकर टेक्निकल क्षेत्र में आगे बढ़ाया जायेगा ताकि वो रोजगार से जूड़ सके। उन्होंने कहा क्षेत्र की सड़के, बिजली, नाली आदि समस्याओं को निरंतर दूर करने के लिए प्रयासरत हूं। उन्होंने बताया कि ये मल्टी हाल बनने के लिए फाइल बहुत पहले शासन को भेज दी गयी थी जल्द ही काम शुरु होगा। इस मौके पर एपीओ सूर्य प्रकाश चैधरी, एडीओ आईएसबी संतराम चैधरी, लिपिक प्रवीण यादव, मुश्ताक अहमद, राधेश्याम, ग्रीस जायसवाल के अलावा सहयोगी एवं शुभचिन्तक उपस्थित रहे।