संतकबीरनगर। भारतीय जनता पार्टी नगर कमेटी द्वारा बाईपास चैराहे पर रविवार को विरोधी देश चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका। चीनी सामानों को जलाया गया। भारत माता की जय हिंदुस्तान जिंदाबाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ता ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका। भाजपा नगर अध्यक्ष सतविन्दर पाल सिंह जज्जी ने कहा कि लद्दाख घाटी के गलवान में चीन द्वारा गलत तरीके से भारतीय सैनिकों की हत्या की गई। जिसमे देश के 20 जवान शहीद हुये। चीन के इस कृत्य की घोर निंदा की जाती है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह है कि चीनी सामानों का आयात भारत में तत्काल रोक दें और हम भारतीय सघन अभियान चलाकर चीन के सामानों का बहिष्कार करने के लिए घरों-घरों में जाकर आग्रह करेगे। महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता अग्रहरी ने कहा कि हमारे देश के 20 जवान जो शहीद हुए हैं। उनकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी खून का बदला खून से लिया जाएगा एवं चीन के सामानों की आपूर्ति बंद करके चीन को आर्थिक रूप से कंगाल किया जाएगा। चीन की इस नापाक हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चीनी सामानों को तत्काल बंद कराने की मांग की है। उक्त कार्यक्रम में भाजपा युवा नेता सुधाशु सिंह, जिला उपाध्यक्ष/नामित सभासद श्रीमती किरन प्रजापति, मुरलीधर जायसवाल, नित्यानंद, कमलेश जायसवाल, हिमांशु राय, नामित सभासद घनश्याम दास बिड़ला, पीएन गुप्ता, सभासद परमात्मा गुप्ता, प्रेमा देवी, नागेश सैनी, अमरीश राय, बालेंदर यादव, अब्दुल्ला खान सहित भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं समाजसेवी शामिल रहे।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...