संतकबीरनगर। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाने के मकसद से बीजेपी इन दिनों पूरे देश परिवार संपर्क अभियान चला रही है। इसी कड़ी में महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता अग्रहरी, जिलाध्यक्ष बद्री यादव, महामंत्री विवेकानंद वर्मा एवं नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह जज्जी ने रविवार को खलीलाबाद गोला बाजार में जाकर वहां रहने वाले परिवारों से संपर्क किया। सुनीता अग्रहरी ने इस दौरान संपर्क करने वाले लोगों को एक साल की उपलब्धियों के पर्चे के साथ ही कोरोना की महामारी से बचाव के लिये फेस मास्क और साबुन भी दिए। उन्होने कहा कि लोगों के बीच जाकर उन्हें यह बताया जा रहा है कि कोरोना के मुश्किल दौर में भी सरकार उनके लिए क्या-क्या काम कर रही है। इसके साथ ही कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और उन्हें बचाव में इस्तेमाल होने वाला मास्क व साबुन भी दिया जा रहा है। जिलाध्यक्ष बद्री यादव ने कहा नागरिकता संशोधन कानून, किसान सम्मान योजना, छोटे व्यापारियों को पेंशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और वर्तमान में चल रहे। कोरोना वायरस के खिलाफ एक सफल रणनीति के तहत देश में लाखों लोगों को बचाने समेत कई महत्वपूर्ण काम इस कार्यकाल में किए गए हैं। मंत्री ने कहा कि अभी चार साल का कार्यकाल बाकी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस तरह से कार्य कर रहे हैं उससे निश्चित रूप से देश आर्थिक रूप से मजबूत होगा और भारत को विश्व मंच पर एक अलग पहचान मिलेगी। इस अवसर पर व्यापारी नेता निरंजन लोहिया बनर्जी लाल अग्रहरी, नामित सभासद घनश्याम दास गुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।