संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह द्वारा थाना बखिरा क्षेत्रान्तर्गत हाटस्पाट ढोढ़या का निरीक्षण किया गया तथा गांव के लोगों से अपील की गयी कि लोग बेवजह घरों से बाहर ना निकलें, अपने-अपने घरों मे शारीरिक दूरी बनाकर रहें। पुलिस अधीक्षक द्वारा हाटस्पाट स्थल पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक अहतियात बरतते हुए सुरक्षा उपकरणों के साथ कर्तव्य निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जनपदवासियो से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी अनलाॅकडाउन-1 में शासन-प्रशासन के निर्देशो का पालन करे, सतर्कता बरतें, सुरक्षित रहने के लिए बचाव ही सर्वोच्च प्राथमिकता पर अमल करें। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है लेकिन मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट रहे है। जनपदवासी अपने परिवारो की सुरक्षा के लिए नियमो का पालन करें। घरो से बाहर निकलते समय माॅस्क लगाये, सोशल डिस्टेंस (सामाजिक दूरी) बनाए रखें, स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टाल रखे बहुत ही आवश्यकता पड़ने पर घरो से बाहर निकलें, भीड़-भाड़ वाले स्थल पर जाने से बचे। उन्होने बताया कि शासन-प्रशासन जनहित में उनकी सुरक्षा के लिए हर प्रभावी कदम उठा रहे है।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...