संतकबीरनगर। जनपद के महुली एवं बखिरा पुलिस ने अपराध को नियन्त्रण करने के लिए पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के निर्देशन में कुशल कार्य किया है। पीआरओ सेल के माध्यम से पुलिस कप्तान ब्रजेश सिंह ने बताया कि महुली इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रूद्र मिश्रा व संतोष चैरसिया को पकड़ा 6 चोरी की मोटर साइकिल, 1 अवैध कट्टा 12 बोर, एक जिन्दा कारतूस व एक अदद नजायज चाकू बरामद किया गया। अभियुक्तगणो के विरूद्व धारा-41, 411, 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने बताया कि बखिरा थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसके पास से मन्दिर के चोरी का माल बरामद हुआ है। बरामदगी में 08 अदद छोटी बड़ी पीतल की घंटी, हनुमान जी की पीतल की टूटी मूर्ति, 01 अदद शेषनाग की पीतल की मूर्ति, 03 अदद लोहे की रिंच, मंदिर के लाउडस्पीकर की यूनिट, 02 अदद छींटेदार साड़ी, 01 अदद शाही रंग का प्लेन कपड़ा, 01 अदद चादर, 01 अदद लाउडस्पीकर एम्प्लीफायर मशीन के साथ गिरफ्तार कर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 225/2020 धारा 457/380/411 भादवि...