संतकबीरनगर। माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी एवं प्रदेश महासचिव अजय सिंह के अथक प्रयास से कोरोना महामारी की विभीषिका में संक्रमण की प्रबल संम्भावनाओं को भांपते हुए उ0प्र0 सरकार ने बोर्ड-परीक्षा-2020 की हाई स्कूल एवं इण्टर मीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन रेड जोन एवं आरेन्ज जोन में स्थगित करते हुए मात्र ग्रीन जोन में प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है, जिसका माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा संतकबीरनगर स्वागत करता है। जिलाध्यक्ष समयदेव पाण्डेय सहित पूरा संगठन ने सरकार के इस कदम की प्रशसा किया है। जिलाध्यक्ष श्री पाण्डेय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश द्विवेदी एवं प्रदेश महासचिव अजय सिंह महामारी की इस भयावह स्थित में वित्त विहीन शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियो की दयनीय स्थिति में राहत पैकेज के लिए प्रयासरत है। जिसका परिणाम शीघ्र सामने आयेगा ऐसा पूर्ण विश्वास है जो उत्तर प्रदेश सरकार का सराहनीय कदम होगा। श्री पाण्डेय ने वित्त विहीन शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियो से अपील किया है कि धैर्य रखिए, शीघ्र ही शासन का ध्यान वित्त विहीन की तरफ होगा और राहत पैकेज का लाभ अवश्य प्राप्त होगा।