Skip to main content

विधायक जय ने किया जागरूक, रहें सुरक्षित ‘‘दो गज की दूरी’’ के अनुशासन को अपने जीवन में अपनाना होगा


संतकबीरनगर। खलीलाबाद सदर विधायक जय चैबे ने कहा कि कोरोना वायरस यानि कोविड-19 को सही मायने में मात देना है तो हम सभी को “दो गज की दूरी” के अनुशासन को अपने जीवन में उतारना होगा। बहुत लम्बे समय तक देश को लाक डाउन के हवाले नहीं किया जा सकता। सरकार द्वारा जरूरी सेवाओं और दफ्तरों में कामकाज शुरू करने के साथ ही दो गज की यह जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। श्री चैबे शुक्रवार को अपने आवास पर मीडिया को जानकारी देते हुए उक्त बातें कही। उन्होने कहा कि इस जिम्मेदारी को तब तक निभाने की बड़ी जरूरत है जब तक कि इस वायरस को पूरी तरह से मात देने वाली वैक्सीन या मुकम्मल इलाज की व्यवस्था नहीं हो जाती। खलीलाबाद के विधायक दिग्विजय नारायण  जय चैबे ने आगे कहा कि “इस समय देश एक ऐसे वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है जो कि अदृश्य व अनजाना है। ऐसे में उससे सुरक्षित रहना है तो जरूरी सावधानी तो बरतनी ही होगी। इस बारे में लोगों को बराबर जागरूक भी किया जा रहा है कि कोरोना के संक्रमण से बचना है तो सार्वजानिक स्थलों पर एक दूसरे से कम से कम दो गज यानि छह फुट की दूरी बनाकर रखें क्योंकि संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से निकलने वाली बूंदों के संपर्क में आने से आप भी संक्रमण के शिकार हो सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि किसी भी स्थल पर भीड़भाड़ से बचना होगा। खरीदारी के वक्त भी इसका पालन करना होगा। किसी भी दुकान (शॉप) पर एक समय पर पांच लोगो से ज्यादा की भीड़ से बचना होगा”। हर कदम पर टोकाटाकी के बाद ही सुरक्षा मानकों के पालन करने की आदत को छोड़कर अब खुद से इसको अपने जीवन में ढालना होगा, क्योंकि इसी में आपकी, आपके परिवार और समुदाय की भलाई है। कार्यालयों में भी एक उचित दूरी पर ही बैठकर कार्य करना होगा। घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना भी बहुत जरूरी होगा। वायरस घर-दुकान या कार्यालय की सतह और सामानों पर भी हो सकते हैं, इसलिए साफ-सफाई पर भी ज्यादा ध्यान देना जरूरी है। 


 


Popular posts from this blog

एमआरएफ स्थापना दिवस पर नगर पंचायत अध्यक्षा ने फीता काटकर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

  पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...

सड़क सुरक्षा अभियान प्रतियोगिता में शामिल छात्राए हुई पुरस्कृत

सेमरियावां (संतकबीरनगर)। मंगलवार को नेशनल इंटर कॉलेज मूड़ाडीहाबेग में सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत पोस्टर, चित्रकला तथा निबंध प्रतियोगिता एवं दुनिया के सबसे बड़े शिक्षा बोर्ड के रूप में शुमार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस दौरान छात्रों ने प्रतीकात्मक लोगो तथा शताब्दी गीत के प्रस्तुत किये तत्पश्चात उन्हें प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह द्वारा प्रथम, दूसरे तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को मेडल, ट्रॉफी, आकर्षक इनाम तथा प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा पोस्टर प्रतियोगिता में हिदायतुनईसा प्रथम, एनाम सादिया द्वितीय तथा गोविंद कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। चित्रकला प्रतियोगिता में मोहम्मद हाशिम प्रथम, राकेश गुप्ता दूतिया तथा करीना गौतम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता बालक वर्ग में मोहम्मद फैसला प्रथम, विशाल चैरसिया दूटिया तथा खालिद खान तीसरे नंबर पर रहे जबकि बालिका वर्ग में प्रथम जीनत कमाल, द्वितीय रेनू कन्नौजिया तथा ...

जाने संतकबीरनगर में किस विधानसभा में कितना पड़ा वोट देखने के लिए पूरी खबर पढ़े

संतकबीरनगर। जनपद संतकबीरनगर के 6वें चरण मतदान की प्रक्रिया तीनो विधानसभाओं में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। कही भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नही मिली। कुछ बूथो पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिली जहॉ ड्यूटी पर लगाये गये प्रशासनिक अफसरो ने व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया तथा मतदान प्रक्रिया चलने लगी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ प्रातः 7 बजे से ही जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट में बनाये गये कन्ट्रोल रूम की निगरानी करने के बाद जनपद के तीनो विधानसभाओ में भ्रमणशील रहकर बूथो का निरीक्षण करते रहे। दिव्यांग मतदाताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए डीएम-एसपी ने स्वतः व्हीलचेयर से बूथो तक ले गये। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने 6 बजे मतदान सम्पन्न होने के बाद जनपद में मतदान प्रतिशत की जानकारी देते हुए बताया कि 54.39 प्रतिशत मतदान जनपद में हुआ है। जिनमें मेंहदावल विधानसभा में 52.73 प्रतिशत, खलीलाबाद विधानसभा में 54.56 प्रतिशत व धनघटा विधानसभा में 56.16 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बार विधानसभा चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दिव्या मित...