संतकबीरनगर। ई0ओ0 खलीलाबाद श्रीमती बीना सिंह ने सराहनीय पहल करते हुए सोमवार को संविदा महिला सफाई कर्मी को 11 हजार का एफडी अपने वेतन प्रदान किया। जिसकी प्रशंसा नगर पालिका प्रशासन सहित समाज में हुआ। उक्त के सम्बन्ध में ई0ओ0 खलीलाबाद श्रीमती बीना सिंह ने बताया कि महिला सफाई कर्मी के पति का निधन हो गया था और उनके बच्चो के सहायता हेतु उन्होने अपने वेतन से 11 हजार रूपये का एफडी बनवाकर उन्हें प्रदान किया। उन्होने बताया कि नियमानुसार संविदा महिला सफाई कर्मी का नगर पालिका प्रशासन द्वारा आगे भी सहयोग दिया जायेगा।