शासन से नामित नोडल अधिकारी ने डीएम-एसपी के साथ मेंहदावल क्षेत्र में भ्रमण कर लिया जायजा
संतकबीरनगर। शासन से नामित जनपद के नोडल अफसर/विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा सुनील चैधरी शुक्रवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ सर्वप्रथम बनकटिया स्थित ट्रांजिट सेन्टर पर पहुॅचकर प्रशासन द्वारा किये गये व्यवस्थाओ के विषय मे ंजानकारी लेते हुए सत्यापन किया। नोडल अफसर ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के साथ होम क्वारंटीन राशन वितरण व्यवस्था, कम्यूनिटी किचन, आश्रय स्थल को जाॅचा। जिला प्रशासन द्वारा लाकडाउन शुरू से लेकर अब तक किये गये व्यवस्थाओ को सकारात्मक सहमति दिया है। नोडल अफसर सुनील चैधरी ने डीएम-एसपी के साथ ग्राम हरदी में महिला समूह द्वारा बनाये जा रहे पीपीई को देखा हरदी गांव में मनरेगा कार्यो की जानकारी ली। अधिकारियों ने तुलसीपुर व हरदी गांव मे होम क्वारंटीन का सत्यापन किया। जहाॅ प्रवासी घर में मिले। यह प्रशासन के लिए सफलता है। अधिकारियो ने मेंहदावल तहसील में राशन वितरण को देखा जिलाधिकारी ने कहा कि जो लोग प्रदेश से व अन्य महानगरों में रहकर परिवार का भरण पोषण करते थे उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण व लाक डाउन के तीसरे चरण के कारण शासन के निर्देशों पर अपने गृह जनपद लाते हुए 21 दिनों तक होम क्वारंटीन किए जाने का निर्देश दिया गया था जिसके तहत उन्हें सामाजिक दूरी का पालन करते हुए घरों में रहकर क्वारंटीन नियमों का पालन करना है। जिसका उल्लंघन करने वालों को विधिक कार्रवाई किए जाने का निर्देश है। इस दौरान उप जिलाधिकारी मेंहदावल प्रेम प्रकाश अंजोर, तहसीलदार प्रियंका चैधरी, नायब तहसीलदार वाचस्पति सिंह, सीओ गयादत्त मिश्रा, थानाध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय, सीएचसी अधीक्षक डॉ अनिल चैधरी, ईओ प्रदीप कुमार, एडीओ पंचायत मैनुद्दीन सिद्दीकी, एसएसआई राकेश कुमार, एसआई नत्थू प्रसाद, राधेश्याम सहित अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।