संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे स्वयं तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को राज्य सरकार द्वारा बनाए गए आयुष कवच ऐप को उनके स्मार्टफोन में इंस्टॉल करवाते हुए कर्मचारियों की सूची मोबाइल नंबर सहित जिलाधिकारी कार्यालय को अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि वह स्वयं एवं अपने संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की स्वास्थ्य सुरक्षा का प्रबंध कर सकें, अन्यथा की स्थिति में संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष स्वयं उत्तरदायी होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि आयुष कवच ऐप लोगों को कोरोना वायरस के उपचार एवं इसके संक्रमण से बचाव में तथा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है। पुलिस द्वारा लॉक डाउन भीड़ निषेधाज्ञा के प्रवर्तन के समय स्मार्टफोन में आयुष कवच ऐप इंस्टॉल होने की भी चेकिंग यथावश्यक की जाएगी।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...