संतकबीरनगर। आईसीएमआर से आये रिपोर्ट में 3 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। जिनमें एक मरीज बस्ती कैली में भर्ती है और दोनो मरीज एल-1 हास्पिटल खलीलाबाद में भर्ती है। तीनो संक्रमित मरीजो के गांव मंे मेडिकल टीम संदेह व विशेष रूप से उनके सम्पर्क मंे आने वाले लोगो का जाॅच किया है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता मय फोर्स गांव में पहुॅचकर स्वास्थ्य टीम से जानकारी लेते हुए सम्बन्धित थाना क्षेत्र के पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि तीन कोरोना पाॅजिटिव की रिपोर्ट आयी है। उन्होने बताया कि सौ से अधिक कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट निगेटिव भी आयी है। जो सकारात्मक दिखाई दे रहा है। उन्होने बताया कि मेंहदावल थाना क्षेत्र के परसा निवासी का कोरोना संक्रमित रिपोर्ट है जहाॅ गांव में उप जिलाधिकारी मेंहदावल पुलिस फोर्स के साथ पहुॅचकर पूरे गांव एरिया में स्वास्थ्य टीम के साथ रैण्डम थर्मल स्कैनिंग किया है। इसी तरह बखिरा थाना क्षेत्र के तिघरा व तेनुआ में भी रैण्डम जाॅच की गई। बघौली क्षेत्र के ग्राम तिघरा और तेनुआ में कोरोना संक्रमित मिलने से क्षेत्र मे हड़कम्प मच गया। गांव मे मेडिकल टीम ने सर्वे कार्य शुरु कर दिया। संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क मे आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा था। बखिरा थाना क्षेत्र के तिघरा गांव निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति 12 मई को ट्रक द्वारा जिले मे अपने साथियो के साथ पहुचे थे। साथियों ने तो बनकटिया मे जाच कराया पाजिटीव व्यक्ति विना जांच के ही सवारी से अपने घर पहुचा था। जब इसकी हालत खराब हुई तो 22 मई को ग्रामीणों ने प्रधान को सूचित किया। प्रधान घनश्याम तिवारी ने तत्काल एम्बुलेस के मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रविवार को इसकी पाजिटीव रिर्पोट आने के बाद क्षेत्र मे हड़कम्प मच गया है। वही दूसरा संक्रमित व्यक्ति बखिरा थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव का निवासी पाजिटीव 50 वर्षीय व्यक्ति 12 मई को अपने चार भतीजे के साथ ट्रक से मुम्बई से आये थे। बनकटिया मे थर्मल स्कैनिग के बाद घर पहुच था। जब 23 मई को तबियत बिगडी तो ग्रामीणो ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दिया। ग्राम प्रधान मनोज चैधरी ने एम्बुलेंस के मदद से जांच के लिए अस्पताल मे भेजा। रिर्पोट पाजिटीव आने से क्षेत्र पूरे क्षेत्र मे हड़कम्प मच गया है। वही दोनो गांवो में जिम्मेदार अधिकारी पहुच दोनो गांवो सील करने की तैयारी कर रहे थे। स्वास्थ विभाग की टीम ने डोर टू डोर सर्व का कर रही है। इस दौरान डा० मुबारक, क्षितिज चैधरी, दिव्या, मनोज चैधरी, जर्नादन प्रसाद चैधरी उपस्थित रहे।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...