संतकबीरनगर। कोरोना वायरस के वैश्विक संक्रमण से बचाव के लिए जहां सभी जागरूक नागरिक, समाजसेवी, राजनीतिक दलों के जिम्मेदार आम जनता को जागरूक करने में जुटे है और डाक्टर, नर्स सहित सभी चिकित्सा व स्वास्थ्य से जुड़े लोगों के साथ सफाई कर्मचारी भी अपनी भूमिका का भरपूर निर्वाह करते हुए फ्रण्टलाइन योद्वा के रूप में जुटे हैं वहीं जनपद संतकबीरनगर के युवा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एक अथक योद्वा के रूप में जुटे हैं। पहली बार जिला मजिस्ट्रेट का चार्ज संभालने वाले रवीश युवा आईएएस अधिकारी है। मूलतः देवरिया जनपद के निवासी 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रवीश मैकेनिकल ब्रांच के बी0टेक0 एवं आईआईटी दिल्ली से एम0बी0ए0 है। श्री गुप्ता ने आईएएस में चयनित होने के पूर्व 2008-2010 तक भारतीय रेल में बतौर इंजीनियर अपनी सेवाएं दे चुके है। कोरोना संक्रमण को लेकर शुरू हुई वैश्विक तबाही और देश व प्रदेश में भी कोरोना के मामले आने के बाद से ही शासन के निर्देशो का पालन करते हुए वह स्वंय जिला प्रशासक के रूप में अपनी भूमिका के प्रति पूरी तन्मयता से जुट गए। तमाम झंझावातों और संसाधनो की कमी के बावजूद उन्होने कभी कोई शिकायत नहीं की तथा अधीनस्थ अधिकारियो के अंदर टीम भावना पैदा करते हुए लगातार कोरोना से बचाव के हरंसभव उपाय करने में जुटे है। वर्तमान में वह पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ निरंतर जिले के सभी क्षेत्रों का भ्रमण करके क्वारंटाइन सेन्टरों से लेकर अस्पतालों का निरीक्षण करते के साथ आम जनता की समस्याओं का समाधान करने के साथ लोगों को जागरूक करने के अभियान में सतत लगे हुए है। लोगों से लाॅक डाउन का पालन कराने में पूरी तन्मयता से तो जुटे ही हैं वही किसी आपात/अपरिहार्य स्थिति के लिए भी पूरी तरह तैयार है और किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए हरसंभव व्यवस्थाएं कर चुके हैं इसी का प्रभाव है कि जनपद अब तक कोरोना मुक्त है और किसी तरह की अफरातफरी का सामना उम्मीद किया जाना चाहिए कि कोरोना के साए से संत कबीरर की धरती मुक्त रहेगी।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...