संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड में खलीलाबाद सदर विधायक एवं मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल ने क्षेत्र के विकास निधि/विधायक निधि (वित्तीय वर्ष 2020-21) से एक-एक करोड़ रूपया दिया है। मंगलवार की देर शाम मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल जिलाधिकारी से भेंट कर महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर वार्ता किया तथा उन्होने अपने लेटर हैड पर एक करोड़ रूपये का पत्र दिया। मेंहदावल विधायक राकेश ंिसंह बघेल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कोविड-19 से निपटने के लिए दिन रात लगे हुए है। देशवासियो की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनप्रतिनिधि भी अपना पूरा सहयोग प्रदान कर रहे है। इसी क्रम में खलीलाबाद सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चैबे के प्रतिनिधि राघवेन्द्र तिवारी ने एक करोड़ रूपये की संस्तुति पत्र जिलाधिकारी को दिया है। इससे पहले 5 लाख रुपए की धनराशि सदर विधायक जय चैबे ने पहले ही दे चुके हैं। सदर विधायक ने कहा कि संपूर्ण विश्व में फैली कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत जनमानस को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने तथा प्रदेश के राजकीय चिकित्सालयों में सुविधाओं के सुदृणकीरण के दृष्टिगत धनराशि दान की गई है।इस बावत मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को निर्देशित किया था।बीजेपी विधायक ने कहा कि महामारी से बचने के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। दिन में कम से कम छह बार हाथ धोएं। सोशल डिस्टेंस का पालन करें। स्वास्थ्य विभाग व पुलिस-प्रशासन की मदद करें। लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें। घरों से बाहर न निकलें। प्रशासन व सरकार जरूरतमंदों की मदद कर रही है। गौरतलब है कि बीजेपी विधायक जय चैबे ने इससे पूर्व 5 लाख रुपए की धनराशि क्षेत्र के अस्पतालों में सुविधाओं के लिए मुहैया कराई थी।