संतकबीरनगर। गुरुवार को ब्लॉक के एआरसी डिग्री कॉलेज मुड़ाडीहा बेग में बनाये गये क्वांरनटाइन सेंटर का सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए उप जिलाधिकारी खलीलाबाद एस0पी0 सिंह ने निरीक्षण किया और क्वारंटीन किये गये लोगो से मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछताछ कर जायजा लिया। लगभग एक बजे उप जिलाधिकारी एसपी सिंह ए0आर0सी0 डिग्री कालेज के क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंचे इस दौरान उन्होंने क्वारंटीन किये गये लोगो से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहने के लिए रहने का निर्देश दिया। इस दौरान क्वांरनटाइन सेंटर पर मिल रही सुविधाओं को देखकर काफी संतुष्ट दिखे और विद्यालय प्रबंध की सराहना की। इस दौरान प्रबंधक शमशेर अहमद ने बताया कि कोरोना महामारी से छिड़ी इस जंग में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र दुबे व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के समन्वयक डा.पूर्णेश नारायण सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए यह बताया कि त्रासदी आपदा कोविड-19 को लेकर लाक डाउन में फसे प्रवासी मजदूरों पर्यटको व छात्रों को विद्यालय में क्वारंटीन कराया जा रहा हैं। कोरोना महामारी को मात देने के लिए सभी को शत प्रतिशत लाकडाउन का पालन कराये और क्वारंटीन सेंटर पर लोगो को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराये ताकि कोविड-19 पर भारत की जीत सुनिश्चित हो सके। उन्होंने ने बताया कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कोरोना से इस जंग में आगे आकर राष्ट्र सेवा को समर्पित राष्ट्रीय सेवा योजना का काम कर रहा हैं वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए उन्होंने संदेश दिया कि कोरोना से लड़ाई में सभी विद्यालय परिवार पूरा सहयोग दे। इस मौके पर शमसेर अहमद, मो, मोकर्रम, डा.एखलाक अहमद, सुदांशु मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।