संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने बुधवार को धर्मसिहवा कस्बे में भ्रमण कर यहां की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने धर्मगुरूओ से धार्मिक स्थल पर भीड़ इकट्ठा न किए जाने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय पर क्वारंटाइन किए गए लोगों से भी मिले एवं उनके शिकायत का भी निस्तारण किया। धर्मसिंहवा प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटीन किए हुए लोगों की शिकायत थी कि प्रधान द्वारा उन लोगों को भोजन सहित अन्य सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही है। इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र पाण्डेय ने जिलाधिकारी से फोन कर जांच कराए जाने की मांग की बुधवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वयं यहां आकर प्रवासी केंद्र का निरीक्षण किया। केंद्र पर ठहराए गए सभी लोगों ने भोजन न मिलने की बात कही। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधान ने बताया है कि वह भोजन भेजा था पर आप लोगों ने भोजन करने से मना कर दिया। डीएम के पूछने पर लोगों ने बताया कि अब तक सभी का भोजन घरों से ही आता है। डीएम ने लोगों को आश्वासन दिया कि सभी को उनके घरों पर प्रधान द्वारा राशन आदि सामग्री मुहैया करवा दी जाएगी। दोनो अधिकारियों ने कस्बा सहित सिकरी गांव का पैदल निरीक्षण किया। केंद्र में कस्बे में भ्रमण के बाद दोनों अधिकारी थाने पर गए जहां पर पुजारी कृपा शंकर गिरी एवं मौलाना अली अहमद अंसारी व मौलाना वारिस अली से मंदिर एवं मस्जिदों में भीड़ नही लगवाए जाने का निर्देश दिया।
प्रशासन को दिया 75 हजार पारले बिस्कुट पैकेट
संतकबीरनगर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि कोविड 19 के दृष्टिगत जन सामान्य को राहत सामग्री वितरण हेतु मंगलवार को पारले बिस्कुट प्रा0लि0 खलीलाबाद के प्रतिनिधि महेश कुमार रूंगटा एवं अंकुर रूंगटा निवासी खलीलाबाद गोलाबाजार 75 हजार बिस्कुट के पैकेट जो कि 505 बाक्स में है। जिला कोविड राहत कोष में सहायता हेतु दिया गया। बिस्कुट का वितरण तहसीलों के माध्यम से उचित लोगों को वितरित किया जायेगा तथा श्री मंहथ उमाशंकर दास उदासीन पूर्वी प्राचीन मठ बेलवा खुर्द लक्ष्मीपुर जनपद महराजगंज द्वारा 21 हजार रूपया का भारतीय स्टेट बैंक चेक संख्या 399196 को सहायता राशि दी गयी।