संतकबीरनगर। देश में फैले वैश्विक महामारी में आर्थिक सहायता के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने सोमवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख 51 हजार रूपये का चेक जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को प्रदान किया। उन्होने कहा कि लाॅक डाउन में आम जनमानस कुछ समस्याओ से जूझ रहा है लेकिन देश के प्रधानमंत्री का यह निर्णय देशवासियो के जनहित में लिया गया है। जिसका वह पूर्ण रूप से समर्थन देते है। उन्होने कहा कि दैवीय आपदा में हर नागरिको का कर्तव्य है कि सभी जरूरतमंदो का सहायता करें। कोई भी किसी भी परेशानी से ग्रसित न रहे। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा के इस पहल पर उन्हे बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा की है।