(संतकबीरनगर)। बुधवार को ब्लॉक के भंगुरा मे पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक डाक्टर मोहम्मद अय्यूब ने 200 जरूरतमंद परिवारों में खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया और सभी से कोविड-19 महामारी को मात देने के लिए घरों में रहकर लाकडाउन का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस वायरस से बचाव के लिए साफ-सफाई रखना बहुत जरूरी हैं। अपने हाथो को साबुन से धुले, खांसते व छीकते समय समय रुमाल का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले पर अमल करें और लाकडाउन का पालन करते हुए घरों में ही रहे बहुत जरूरी काम हो तो ही घर से निकले। उन्होंने कहा कि देशव्यापी लाकडाउन में जो सम्पन्न नागरिक हैं। उन्हें आगे आकर असहायों की मदद करनी चाहिए। जो इस स्थिति में इनकी मदद करेगा वही सबसे उत्कृष्ट व्यक्ति होगे। हम सभी को ऐसे लोगो को चिन्हित कर आगे आकर इनकी सहायता करनी चाहिए। इस मौके पर इकबाल अहमद, राजेश कुमार, छोटक, इसरावती, विमला देवी, शहीद्दुननिशा मौजूद रही।