संतकबीरनगर। लाॅक डाउन के बाद निरन्तर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद सुरेन्द्र यादव एवं उनके पुत्र आलोक यादव एवं शैलेन्द्र यादव सहित सहयोगियो द्वारा लगातार जरूरतमंदो में खाद्यान्न सामग्री वितरित किया जा रहा है। पूर्व सांसद सुरेन्द्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आहवान पर जरूरतमंदो में घर-घर खाद्यान्न सामग्री पहुचाया जा रहा है। जिसमें दैनिक खाद्य सामग्री के अलावा कच्चा राशन है। जहाॅ से भी सूचना मिल रही है कि जरूरतमंदो के पास राशन की व्यवस्था नही है उन्हे तत्काल अपने वाहन से वह अपने टीम के द्वारा पहुचाया जा रहा है। पूर्व सांसद सुरेन्द्र यादव ने बताया कि उनके पुत्र आलोक यादव सोनू, राहुल यादव बादल, इरफान खान, शैलेन्द्र यादव, सुजीत अग्रहरी, सूर्यभान यादव, मनीष यादव, अम्बिका राय, प्रखर मिश्रा, संजय अग्रहरि, रामनरायन, चन्दन अग्रहरी, गोविन्द लाल यादव, गोलू वर्मा, विवेक सिंह, अरबाज खान, ओसामा, उष्मान, उपेन्द्र, धर्मवीर राय, राममिलन कन्नौजिया, अंशुमान सिंह, डेन्जर यादव, अमित यादव सोनू, सूरज सोनी की युवा टीम लगातार सेवा दे रही है। उन्होने कहा कि वर्तमान परिस्थितियो को देखते हुए यह समाजसेवा ही सबसे बड़ा धर्म का कार्य है। खलीलाबाद सब्जी मण्डी आवास पर जनपद के सभी समाचार पत्र विक्रेताओं को पूर्व सांसद सुरेन्द्र यादव ने राशन सामग्री बाटी इसमें आटा, चावल, दाल, चीनी, तेल, नामक, सब्जी एवं मसाला, साबुन, बिस्कुट आदि बाटी। पूर्व सांसद सुरेन्द्र यादव के कहा कि कोरोना महामारी से पूरे विश्व में लोग परेशान है पूर्व सांसद ने जनता से अपील व कि सामाजिक दूरी बनाकर आप लोग सुरक्षित एवं अपने घर के अन्दर रहिए। श्री यादव ने कहा कि लाक डाउन तक गरीब एवं जरूरतमंदो की मदद जारी रहेगी।