संतकबीरनगर। लाक डाउन के बाद जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता एवं पुलिस कप्तान ब्रजेश सिंह जनपद में कानून व्यवस्था कायम रखने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने, जनपदवासियो को खाद्य सामग्री उचित दामो पर मिले सहित जनहित से जुड़े बिन्दुओ पर निरन्तर निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियो द्वारा प्रत्येक दिन जनपद के किसी न किसी क्षेत्र में भ्रमण करके क्वारंटाइन सेन्टरो पर रहने वाले यात्रियो के संख्या के उपस्थिति व उनको मिलने वाली सुविधाओ के विषय की जानकारी, ग्राहक सेवा केन्द्रो पर खाताधारको की भीड़ पर नजर, 10 से 5 दिये गये आदेश में खुलने वाले दुकानदारो के द्वारा खाद्य सामग्रियो के उचित रेट लिये जाने की जाॅच निरन्तर की जा रही है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह रविवार को जनपद के दक्षिण क्षेत्र नाथनगर, हरिहरपुर, महुली सहित कई गांव में उक्त बिन्दुओ पर अपना निरीक्षण क्रम जारी रखा। जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता ने गांव के फल, सब्जी एवं किराना दूकानदारो को चेतावनी देते हुए कहा कि ग्राहको से सामानो का निर्धारित मूल्य ही लें। किसी भी दशा में ग्राहको से अधिक मूल्य न लिया जाय। सब्जी, फल सहित अन्य खाद्य सामग्री विक्रेता भी एक ग्राहक के रूप में है वह भी सामान खरीदने के लिए कही न कही जाते है और यदि उनके साथ ऐसा व्यवहार हो तो उन्हे कैसा प्रतीत होगा अन्तर आत्मा को समझे और वर्तमान परिस्थितियो को देखते हुए जनहित में कार्य करें। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर क्वारंटाइन सेण्टर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महुली थाना महुली का रविवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह द्वारा संयुक्तरुप से निरीक्षण किया गया। क्वारंटाइन किये गए सभी लोगों से वहां के व्यवस्थाओं के बारे मे जानकारी ली गयी व उनके स्वास्थ्य के संबंध मे कुशलक्षेम पूंछी गयी सभी व्यक्ति वहां उपस्थित मिले, जिलाधिकारी द्वारा जिन व्यक्तियों की क्वारंटीन अवधि पूर्ण हो चुकी है उनकी जाँच कराकर उनको घर पर सेल्फ आइसोलेशन में रखने हेतु समस्त सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही क्वारंटाइन केन्द्र के शौचालयों, स्नानागार की समय-समय पर फिनायल से साफ-सफाई हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने अनावश्यक रूप से सड़को पर घूमने वालो के विरूद्व कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया।