संतकबीरनगर। जनपद में जिला विकास अधिकारी पद पर रहे रविन्द्र नाथ सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद का प्रभार पीडी डीआरडीए पिछले 40 दिनो से देखते रहे। शासन से स्थानान्तरण होकर आये रजित राम मिश्र बुधवार की देर शाम जिलाधिकारी के समक्ष अपनी आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत कर पद का कार्यभार ग्रहण किया। श्री मिश्र मूलतः प्रतापगढ़ जनपद के निवासी है और इससे पूर्व जनपद हरदोई व कानपुर देहात में बतौर जिला विकास अधिकारी के रूप में तैनात रहे। बलिया जनपद में डीसी मनरेगा के पद पर भी सेवा दे चुके है। श्री मिश्र 1992 बैच के पीडीएस अधिकारी है। श्री मिश्र इससे पूर्व कार्यालय आयुक्त, ग्राम्य विकास, उत्तर प्रदेश लखनऊ में तैनात रहे।