संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही वृद्धि के क्रम में मंगलवार को संतकबीरनगर जिले में दो अन्य कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इस तरह जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। इसके पूर्व जनपद में 21 कोरोना पीड़ितों की पहचान जांच के बाद की गई थी। दो अन्य मरीजों के बढ़ने के साथ ही प्रशासन सकते में है और सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि जिले में कोरोना पीड़ितों की पहचान करने के लिए लगातार सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। इसके पूर्व हुई जांचों में जिले के मगहर कस्बे के 19 लोगों के कोरोना पीड़ित होने के साथ ही जनपद के बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलाठी में एक और दुधारा थाना क्षेत्र के चोरहा में एक रोगी की पहचान की गई थी। इसके बाद कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आने वालों सहित अन्य संदिग्ध लोगों की जांच तेज कर दी गई। इसी क्रम में 26 एवं 27 अप्रैल को क्रमशः भेजे गए 28 एवं 18 सैंपलों में से कुल 02 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें एक पीड़ित मगहर कस्बे की 25 वर्षीया महिला है जो पूर्व में संक्रमित हुए परिवार की रिश्तेदार है तथा दूसरा बखिरा बाजार का निवासी है जो मुंबई से आया था। इस तरह जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। कोरोना पीड़ितों की वृद्धि लगातार होने से जनपदवासियों में दहशत बढ़ती जा रही है। डीएम ने बताया कि मगहर कस्बा पहले से ही सील किया जा चुका है वहीं अब बखिरा बाजार को भी हाटस्पाट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लाकडाउन को और सख्त करने का निर्देश दिया गया और बखिरा सहित अन्य स्थानों पर पीएसी तैनात कर दी गई है।