संतकबीरनगर। जनपद में लाॅक डाउन-2 के बाद पिछले दिनों एका-एक जनपद में कोरोना पाॅजिटिव के मरीजो की संख्या बढ़ने के बाद शासन ने बस्ती मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर बतौर नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया था। पिछले दो दिनो से मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल अनिल कुमार सागर एवं आई0जी0 रेंज बस्ती आशुतोष कुमार जनपद में डेरा डाल रखे है। सुबह-शाम हर बिन्दुओं पर निरीक्षण व शाम को अधिकारियो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर अनुपालन कराया जा रहा है। आदेशो का मौके पर पहुॅचकर रेंज के अधिकारी स्वंय चेक भी कर रहे है। दोनो अधिकारी निरन्तर डीएम-एसपी के साथ स्थानीय प्रशासन द्वारा किये गये व्यवस्थाओ को स्वंय देख रहे है। बृहस्पतिवार को दोनो अधिकारियो ने सनलाईट होटल व मगहर डिग्री कालेज का निरीक्षण किये। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता बुधवार की देर रात प्रयागराज जनपद से 3 बसो से आये छात्रो की सूचना पर अस्थायी बनाये गये सेन्टर पर पहुॅचकर जानकारी ली सोशल डिस्टेंस के साथ उन्हे क्वारंटाइन कराया गया। स्वास्थ्य परीक्षण की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिलाधिकारी ने देर रात सनलाईट होटल का भी निरीक्षण किया। हर बिन्दुओ पर अधिकारियो द्वारा नजर रखी जा रही है।