संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड संस्था संतकबीरनगर के तत्वाधान में जिला विद्यालय निरीक्षक (मुख्य आयुक्त) गिरीश कुमार सिंह, जिला कमिश्नर स्काउट डॉक्टर राकेश सिंह एवं जिला कमिश्नर गाइड श्रीमती निशा यादव, जिला सचिव रवि प्रकाश श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष ध्रुव चंद पाठक एवं प्रादेशिक स्काउटर योगेंद्र सिंह, अभिषेक कुमार सिंह आदि के नेतृत्व में जनपद के तीनों तहसीलों में सेवा कार्य की एक मिसाल कायम हो रही है। धनघटा क्षेत्र में जिला संगठन आयुक्त रमेश चंद्र यादव स्काउटर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, प्रबंधक बाल विद्यालय प्रसादपुर धनघटा, जिला संगठन आयुक्त सिद्धार्थनगर हरीश चंद्र यादव, तहसील काउंसलर भीम यादव, स्काउटर दिलीप मिश्रा, पवन कुमार आदि लोगों ने सेवा कार्य की उत्कृष्ट मिसाल पेश करते हुए। उप जिलाधिकारी धनघटा के दिशा निर्देशन में पौली ब्लॉक के भट्टे पर जाकर बाहर से आए हुए मजदूरों का हालचाल जाने एवं उनके बच्चों एवं लोगों को बिस्किट और राशन दिया गया। उसके पश्चात रामपुर बाराकोनी सोनहन, पारा, दुल्हापर, निहाइला, मडपौना, शनिचरा बाजार मे जन जागरूकता अभियान चलाया गया एवं अक्षम लोगों को राशन वितरित किया गया।