संतकबीरनगर। नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा लाॅक डाउन के बाद निरन्तर नगरीय क्षेत्र में अपनी सक्रियता बनाते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान के अलावा सभी वार्डो में साफ सफाई का कार्य विशेष अभियान के तहत करवा रहे है। वह स्वंय वार्डो में फागिंग कराने के दौरान मौजूद रह रहे है। नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा लाॅक डाउन के बाद नगर वासियो के लिए विशेष सुविधाओ को सुनिश्चित कराया और निरन्तर उनकी सहयोगियो एवं उनकी टीम के लोग जरूरतमंदो में दैनिक उपयोगी खाद्य सामग्री घर-घर पहुॅचाकर समाजसेवा का कार्य कर रहे है। कोरोना महामारी में 21 दिन तक चलने वाले लॉक डाउन में असहाय, जरूरतमंदों के लिए नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने अपने साथियो के माध्यम से विभिन्न वार्डो में राशन का प्रबंध किए। चेयरमैन व उनके साथी अश्वनी चैरसिया, दुर्गा पांडेय, पीयूष सिंह, मनोज सिंह, रविन्द्र यादव, अनूप चैरसिया, बृजेश यादव ने मिलकर दैनिक उपयोग की बस्तुए आटा, चावल, दाल, सब्जी, तेल, सोयाबीन, साबुन, बिस्कुट इत्यादि का पैकेट बनाकर व्यक्तिगत जरूरतमंदों को वितरित किये। राशन व दैनिक उपयोग की वस्तुए पाकर लोगो ने चेयरमैन व उनके सहयोगियो को धन्यवाद दिया। श्याम सुंदर वर्मा ने बताया कि उनका प्रमुख उद्देश्य है कि लॉक डाउन के दौरान नगर पालिका क्षेत्र में कोई भी भूखा न रहे। उन्होंने आगे बताया कि नर सेवा में ही नारायण सेवा होती है। इसी उद्देश्य से लगातार उनके द्वारा यथासम्भव वंचितों से मिलकर सामग्री उपलब्ध कराई जा रही। चेयरमैन ने जनता से लॉक डाउन के नियमो का पालन करने तथा सोशल डिस्टेंस बनाए रखने पर भी जागरूक किये तथा बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार देशवासियों के लिए कार्य कर रहे है। जिससे भारत मे कोरोना रूपी महामारी से जंग जीती जा सके।