संतकबीरनगर। हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज खलीलाबाद में जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव का समापन अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय एवं सी0ओ0 खलीलाबाद ए0के0 पाण्डेय के द्वारा हुआ। महोत्सव में कुल दस प्रकार के विज्ञान प्रतियोगिताए आयोजित करायी गयी जिसमें भारतीय वैज्ञानिकों की चित्र प्रदर्शनी जया साहनी प्रथम, अरशद खान द्वितीय तथा अजय कुमार तृतीय रहे। विज्ञान माॅडल प्रदर्शनी मानस सिंह प्रथम सोहन तिवारी द्वितीय निकहत फातिमा तृतीय रहे। विज्ञान ड्रामा में स्वामी विवेकानन्द इ0का0 प्रथम तथा बाल विद्यालय प्रसादपुर द्वितीय तथा एम0एन0 पब्लिक इण्टर कालेज तृतीय विज्ञान किटस प्रदर्शनी में सुषान्त यादव प्रथम विवेक मोदनवाल द्वितीय तथा पार्वती कन्या सोनौरा तृतीय रहे। समाचार पत्रों की कतरन प्रदर्शनी में राजकुमार मौर्य प्रथम, प्रियान्शु वर्मा द्वितीय तथा दीपक कुमार तृतीय रहे। विज्ञान पत्रिका प्रदर्शनी में अभिषेक यादव प्रथम, विजय यादव द्वितीय तथा अखिलेश तृतीय रहे। अन्य विश्वास के विरूद्व विज्ञान के प्रयोगो के प्रदर्शन में अरविन्द एवं तन्नू प्रथम तथा दिवाकर स्वेता, आॅचल द्वितीय रहे, विज्ञान कविता प्रतियोगिता में श्रद्वा सिंह प्रथम अन्वेषिका सिंह द्वितीय तथा अक्षय प्रताप सिंह तृतीय रहे। शैक्षिक उपकरणों प्रदर्शनी में अभिनन्दन दूबे प्रथम राजा बाबू द्वितीय निखिल प्रताप तृतीय, जय प्रकाश ओझा प्रधान सम्पादक एड गुरू ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ एवं नवीन तकनीकी में जोड़ने हेतु प्रेरित किया। राजेश त्रिपाठी ने बच्चो को नवीन तकनीकी एवं प्राचीन विज्ञान को जोडते हुए विज्ञान माॅडल की संकल्पना छात्र/छात्राओ को बतायी। निर्णायक मण्डल शान्तनु श्रीवास्तव वैज्ञानिक इशरो, अनुपम त्रिपाठी, एच0आर0पी0 कालेज प्रोफेसर तथा डाॅ0 आर0के0 सिंह प्रवक्ता, एच0आर0आई0सी0 द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओ का मूल्यांकन किया गया अन्त में विपिन जायसवाल ने छात्रों की जिज्ञासाओं के उत्तर दिये तथा विज्ञान एवं तकनीकि की तमाम जानकारियाॅ छात्रों शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ साझा की अन्त में श्रीमती इन्दू राज्य शिखक सम्मान पुरस्कार प्राप्त ने छात्र-छात्राओं को हमेशा जिज्ञासु बनने को कहा। विजयी प्रतिभागियों को अपर जिलाधिकारी एवं सी0ओ0 खलीलाबाद द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...