(संतकबीरनगर)। रविवार को ब्लॉक के सेमरियावां स्थित अल-हिदायह पब्लिक स्कूल में 19 वां वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान एकेडमी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने संस्कृतिक एवं विविध प्रकार के कार्यक्रम पेशकर प्रांगण में मौजूद सभी लोगो से खूब वाहावाही बटोरी। इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत मेधावियों को पुरस्कृत भी किया। समारोह में शिक्षाविदों के अलावा राजनीतिक व सामाजिक हस्तियां मौजूद रही। कार्यक्रम का आगाज अबू दानिश ने कुरान की तिलावत से किया। इसके बाद नादिया खातून और उनके साथियों ने हम्दे बारी ताला पढ़ी। इसके बाद जेबा अख्तर ने नात पढ़कर माहौल को पाकीजा कर दिया। मोनिस और उनके साथियों ने स्वागत गीत पढ़कर समारोह में आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। फरीदा और उनके साथियों ने दिल हैं छोटा सा एक्शन सांग प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। इसके बाद दानिश और उनके साथियों ने संदेशे आते हैं व फहद खुर्शीद और उनके साथियों ने फिर भी दिल है हिंदुस्तानी गीत गाकर पूरे समारोह में देशभक्ति का माहौल शमा दिया। इसके बाद नन्हे होजैफा खुर्शीद और उनके साथियों ने बेहतर शिक्षा प्रणाली पर ध्यान देने हेतु जोर दिया। इस दौरान एकेडमी के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी भी पेश की और विभिन्न प्रकार परफॉर्मेंस हाउस बनाये जिसमें फेथ हाउस बनाने वाली टीम और बूनियाद परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में आये टीएसएम मेडिकल कालेज लखनऊ के प्रोफेसर डा. नसीम अख्तर ने कहा कि शिक्षा ही ऐसा माध्यम हैं जिसे प्राप्त कर हम इस समाज को विकसित कर सकते हैं शिक्षा से बच्चे के मानसिक, चारित्रिक, नैतिक विकास होता है। बच्चो के गुणों की पहचान कर उसी के अनुसार ही शिक्षा दिलाई जाय तो निश्चित तौर पर बच्चे के अन्दर छिपी प्रतिभा में निखार आता है। उन्होंने कहा कि निश्चित लक्ष्य, लगन तथा उस दिशा में सार्थक प्रयास सफलता की कुंजी है। विशिष्ट अतिथि एडीजे मोहम्मद अली ने कहा कि एकडेमी के बच्चों ने जिस तरह से कार्यक्रमो की प्रस्तुति की हैं उससे पता चलता हैं कि इस एकडेमी में पढ़ने वालो बच्चों को अनुशासित माहौल के साथ उच्च शिक्षा दी जाती हैं। फरहत आयशा अंसारी ने कहा कि शिक्षा से ही हम हर बुराइयों को खत्म कर सकते हैं व जेड.एच. बख्शी ने कहा शिक्षा ही ऐसा माध्यम हैं जिसे हम प्राप्त कर अपने आपको स्थापित कर सकते हैं। सपा नेता मो.अहमद ने कहा कि बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए अभिभावकों को जागरूक होना जरूरी हैं। इस दौरान समारोह में आये हुए सभी अतिथियों का विद्यालय के प्रबंधक मौलाना नेसार अहमद नदवी व सहप्रबंधक-अबरार अहमद ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का संचालन अरशी अहमद ने किया। इस मौके पर मुजीबुल्लाह, हाजी वसी अहमद, फूजैल अहमद नदवी, शोएब अहमद नदवी, मो.अहमद, तौफीक अहमद आदि लोग मौजूद रहे। ये बच्चे हुए पुरस्कृत- सादिया खातून, शबा फैयाज, उम्मे कुलसुम, जिया मंसूर ,नूरसबा, जेबा अख्तर, दुर्गेश कुमार, फहद खुर्शीद, मो.इस्माईल, मो.शाहिद, अबूसलीम, मो.सैफ, व बुनियाद क्रैकर नूरसबा, दुर्गेश कुमार, आमान अहमद आदि सम्मानित किया गया।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...