Skip to main content

स्‍वस्‍थ भारत के निर्माण के लिए सभी का सुपोषित होना आवश्‍यक – जिलाधिकारी


-    किशोरियों के स्‍वास्‍थ्‍य जांच के साथ ही पोषण पखवाड़े का हुआ शुभारंभ


-    आंगनबाड़ी केन्‍द्रों पर दिलाई गई पोषण की शपथ, विविध कार्यक्रम आयोजित


संतकबीरनगर जिलाधिकारी रवीश गुप्‍त ने कहा कि स्‍वस्‍थ भारत के निर्माण के लिए यह आवश्‍यक है कि सभी लोग सुपोषित हों। जब तक जन जन सुपोषित नहीं होगा तब तक स्‍वस्‍थ भारत की संकल्‍पना को साकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए आवश्‍यक है कि बच्‍चों से लेकर बड़े सभी पोषक आहार लें। इसी अवधारणा को ध्‍यान में रखते हुए पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।


यह बातें उन्‍होने प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र चुरेब में पोषण माह के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्‍य अतिथि कहीं। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री विजय श्री के निर्देशन में पोषण पखवाड़े का शुभारंभ हुआ। इस दौरान जिले के विभिन्‍न आंगनबाड़ी केन्‍द्रों पर पोषण की गतिविधियों का आयोजन किया गया। चुरेब में उन्‍होने जिलाधिकारी का स्‍वागत किया तथा कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्‍होने बताया कि यह पखवाड़ा आगामी 22 मार्च तक चलेगा तथा पोषण की विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। स्‍वच्‍छ भारत प्रेरक साक्षी शुक्‍ला इस दौरान चुरेब स्थित केन्‍द्र पर व्‍यवस्‍था के समन्‍वय में लगी हुई थीं। उन्‍होने जिलाधिकारी को स्‍मृति स्‍वरुप इकोफ्रेण्‍डली पेपर की डायरी भी भेंट की। बघौली में पोषण स्‍टाल लगाकर किशोरियों के रक्‍त की जांच कराई गई। वहीं दूसरी तरफ हैसर, नाथनगर, सांथा, खलीलाबाद, सेमरियांवा, मेहदावल विकास क्षेत्रों में भी किशोरियों के स्‍वास्‍थ्‍य जांच के साथ ही अन्‍य गतिविधियां आयोजित की गईं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण की शपथ विभिन्‍न ब्‍लाक व नयाय पंचायत क्षेत्रों में हुई। साथ ही पोषक तत्‍वों के स्‍टाल लगाए गए। इसमे विविध वस्‍तुएं सजाई गईं जो पोषण के उद्देश्‍य से बेहतर साबित होती हैं। इस दौरान सीडीपीओ वीरेन्‍द्र तिवारी, अनुज के साथ ही मुख्‍य सेविका नीना श्रीवास्‍तव, उषा मगहिया, सरोज त्रिपाठी समेत विभिन्‍न आंगबाड़ी केन्‍द्रों की आंगनबाडी कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं।


आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिला सम्‍मान


जिलाधिकारी ने चुरेब में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अच्‍छे कार्य के लिए सम्‍मानित भी किया। सम्‍मानित होने वालों में डड़वा फर्स्‍ट की द्रौपदी, डड़वा थर्ड की रेनू उपाध्‍याय, भाटपार सेकेण्‍ड की सुनीता शुक्‍ला को जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री विजय श्री की मौजूदगी में प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। इस दौरान पोषण सखी सीमा को भी बेहतर कार्य के लिए जिलाधिकारी ने सम्‍मानित किया।


डीएम ने कराया अन्‍नप्राशन


डीएम ने इस दौरान भाटपार निवासी 7 माह की जान्‍हवी पुत्री जितेन्‍द्र का अन्‍नप्राशन कराया। जबकि साल भर के हो चुके धैर्य शुक्‍ला पुत्र प्रमोद शुक्‍ला के जन्‍मदिन पर पोषक आहार से बनाया गया केक काटा। साथ ही भाटपार निवासी अजय कुमार की पत्‍नी माया के प्रथम बार गर्भवती होने पर उनकी गोदभराई की। उन्‍होने पोषक आहार से भरी डलिया भी माया को सौंपी।


संतकबीरनगर जनपद में बच्‍चों की पोषण की स्थिति


5 साल से कम उम्र बे बच्‍चे जो उम्र के हिसाब से लम्‍बाई कम होने से कुपोषित हैं - 49.8  ग्रामीण, टोटल 50.5 प्रतिशत


5 साल से कम उम्र के बचचे जो अति‍कुपोषित हैं - 10.7 ग्रामीण , 10.9 टोटल प्रतिशत


5 साल से कम उम्र के बचचे जो अतिगंभीर कुपोषित - 2.2 ग्रामीण, टोटल 2.5 प्रतिशत


5 साल से कम उम्र के बच्‍चे जो उम्र के हिसाब से वजन कम होने से कुपोषित हैं - 35.9 ग्रामीण, टोटल 36.5 प्रतिशत


संतकबीरनगर जनपद में एनीमिया की स्थिति


6 से 59 महीने के बच्‍चे जिनका हीमोग्‍लोबीन 11 से कम है – 70 प्रतिशत ग्रामीण , टोटल 69.1 प्रतिशत


महिलाएं 15 से 49 वर्ष की हैं और एनीमिक हैं – 50.8 प्रतिशत ग्रामीण , टोटल 50.9 प्रतिशत


गर्भवती महिलाएं 15 से 49 वर्ष की है और एनीमिक हैं – 49.4 प्रतिशत ग्रामीण, टोटल 50.1 प्रतिशत


सभी तरह की महिलाएं जो 15 से 49 वर्ष की है और एनीमिक हैं – 50.7 प्रतिशत ग्रामीण, टोटल 50.9 प्रतिशत  


पुरुष 15 से लेकर 49 वर्ष तक के जो एनीमिक हैं - 26.3 प्रतिशत ग्रामीण , टोटल 22.3 प्रतिशत


 


Popular posts from this blog

एमआरएफ स्थापना दिवस पर नगर पंचायत अध्यक्षा ने फीता काटकर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

  पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...

सड़क सुरक्षा अभियान प्रतियोगिता में शामिल छात्राए हुई पुरस्कृत

सेमरियावां (संतकबीरनगर)। मंगलवार को नेशनल इंटर कॉलेज मूड़ाडीहाबेग में सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत पोस्टर, चित्रकला तथा निबंध प्रतियोगिता एवं दुनिया के सबसे बड़े शिक्षा बोर्ड के रूप में शुमार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस दौरान छात्रों ने प्रतीकात्मक लोगो तथा शताब्दी गीत के प्रस्तुत किये तत्पश्चात उन्हें प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह द्वारा प्रथम, दूसरे तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को मेडल, ट्रॉफी, आकर्षक इनाम तथा प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा पोस्टर प्रतियोगिता में हिदायतुनईसा प्रथम, एनाम सादिया द्वितीय तथा गोविंद कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। चित्रकला प्रतियोगिता में मोहम्मद हाशिम प्रथम, राकेश गुप्ता दूतिया तथा करीना गौतम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता बालक वर्ग में मोहम्मद फैसला प्रथम, विशाल चैरसिया दूटिया तथा खालिद खान तीसरे नंबर पर रहे जबकि बालिका वर्ग में प्रथम जीनत कमाल, द्वितीय रेनू कन्नौजिया तथा ...

जाने संतकबीरनगर में किस विधानसभा में कितना पड़ा वोट देखने के लिए पूरी खबर पढ़े

संतकबीरनगर। जनपद संतकबीरनगर के 6वें चरण मतदान की प्रक्रिया तीनो विधानसभाओं में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। कही भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नही मिली। कुछ बूथो पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिली जहॉ ड्यूटी पर लगाये गये प्रशासनिक अफसरो ने व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया तथा मतदान प्रक्रिया चलने लगी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ प्रातः 7 बजे से ही जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट में बनाये गये कन्ट्रोल रूम की निगरानी करने के बाद जनपद के तीनो विधानसभाओ में भ्रमणशील रहकर बूथो का निरीक्षण करते रहे। दिव्यांग मतदाताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए डीएम-एसपी ने स्वतः व्हीलचेयर से बूथो तक ले गये। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने 6 बजे मतदान सम्पन्न होने के बाद जनपद में मतदान प्रतिशत की जानकारी देते हुए बताया कि 54.39 प्रतिशत मतदान जनपद में हुआ है। जिनमें मेंहदावल विधानसभा में 52.73 प्रतिशत, खलीलाबाद विधानसभा में 54.56 प्रतिशत व धनघटा विधानसभा में 56.16 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बार विधानसभा चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दिव्या मित...