संतकबीरनगर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम सन्देश के क्रम में रविवार को सिख समुदाय द्वारा शाम 5 बजे घर के बाहर निकलकर ढोल घंटी और प्लेट बजाकर शंखनाद किया और वाहेगुरु से समूचे विश्व से कोरोना खत्म होने की अरदास की। भजन गायक स0 हरिमहेन्द्र पाल सिंह रोमी ने कहा कि आज विश्व मे जिस तरह से कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है आज पूरा देश के सामने संकट खड़ा है। देश वासियों को मजबूती से इसका मुकाबला करना है। अपने घरों पर रहकर घर के सभी सदस्यों को विशेष कर सफाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है। भाजपा नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह जज्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संदेश के क्रम में हम लोगो ने घंट थाल ढोल बजाकर कोरोना को पूरे विश्व से मिटाने का संकल्प लिया है। कोरोना एक घातक बीमारी है इसके बचाव में सभी लोग अपने घर मे रहकर सफाई पर ध्यान देते हुए कुछ दिन घर पर रहे। पूरी सतर्कता बरते। भूपेंद्र पाल सिंह, जसविंदर सिंह, सुखमन सिंह, हरिभजन सिंह, अनमोल सिंह, मानक सिंह, बलवन्त कौर, सीमा कौर सहित कई लोग एकत्रित थे।