संतकबीरनगर। शुक्रवार को ब्लॉक के सोनौरा गौसी स्थित एमएन पब्लिक इंटर कालेज में एमएन पब्लिक एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बस्ती मंडल के प्रसिद्ध चिकित्सको ने अलग-अलग स्टाल लगाकर मरीजों का परीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन कालेज के सह प्रबंधक शोएब अहमद नदवी ने फीता काटकर किया उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में 560 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। सोसाइटी की ओर से सभी मरीजों को दस दिन की दवा सूगर, वीपी व इसीजी की निरूशुल्क जांच की गयी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने की आवश्यकता हैं ताकि ग्रामीण व गरीब तबके के लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ एमडी ताहिरा हास्पिटल बस्ती के चिकित्सक डा. सुहैल अहमद ने 200 सामान्य मरीजों का परीक्षण किया। इसमें 20 हृदय रोगी व बाकी लोग बुखार, हाई बीपी, सुगर के मरीज मिले। शिविर में उन्होंने सभी मरीजों को तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि अपने हाथों को बार-बार साबुन व साफ पानी से अच्छी तरह धोएं, सर्वजनिक एवं खुले स्थानों पर न थूके, खासते व छीकते समय अपने नाक व मुंह को रूमाल से ढ़के, बेवजह अपनी आंखें, नाक या मुंह न छूएं छूने के बाद हमेशा हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोएं उन्होंने जागरूकता के लिए मरीजों में हैण्डबिल का वितरण भी किया। स्वास्थ्य शिविर में फिजिशियन डा. एमए खान ने 180 मरीजों का परीक्षण कर उचित सलाह दिया व स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.सादिया खान ने भी 180 मरीजों को देखकर जरूरी सलाह दी। इस दौरान आंधी और बारिश होने के बावजूद भी स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के आने का ताता लगा रहा। इस मौके पर इंजीनियर मेराज अहमद, एडवोकेट सेराज अहमद, प्रधानाचार्य सालिम हाशमी, मो.हादी खान, मो.सईद, शहबाज अहमद, मो. अजीजउल्लाह, एजाज अहमद, रामभेज निगम, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, जय किशन, शालिनी गुप्ता, जाहिद अहमद, मो.रमजान अली नदवी, फिरोज अहमद नदवी, मो.जूबैर अहमद, हबीबुर्रहमान आदि लोग मौजूद रहे।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास का किये प्रशंसा संतकबीरनगर। नगर पंचायत मगहर कस्बा में स्थापित एम0आर0एफ0 सेन्टर की स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुॅची नगर पंचायत अध्यक्षा मगहर श्रीमती अनवरी बेगम ने एफ0आर0एफ0 सेन्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूनिट स्थापना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक अच्छा इन्तजाम है। उन्होंने सेन्टर के अधिकारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत मगहर उनके सहयोग के लिए सदैव खड़ी है। जो भी उनकी जरूरत होगी वह नियमानुसार पूरा किया जायेगा। उन्होंने मगहर नगर पंचायत के निवासियों से अपील किया है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। घरों में कूड़ा गीला व सूखा अलग-अलग रखे व पॉलिथीन के प्रयोग से बचे। अपने अगल-बगल पड़ोसियों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नूरूज्जमा अंसारी, सभासद अवधेश सिंह, सभासद कृष्ण चन्द, सभासद अतुल श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि असअद, सभासद प्रतिनिधि अहमद अली, सभासद प्रतिनिधि सुहेल अहमद, बेलहर सभासद मोहम्मद समीर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, विशा...