शारदा साइंस एकेडमी के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने दिया शिक्षित होने का संदेश
संतकबीरनगर। द्वाबा की धरती शैक्षणिक उर्वरा से सदा ही लबरेज रही है। प्रतिभा संपन्न यह क्षेत्र हमेशा से ही कबीर की नगरी का सिरमौर रहा है। इस क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखार कर सफलता की बुलंदी पर पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सब की है। उक्त बातें सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी के प्रबन्धक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने गुरूवार को धनघटा तहसील क्षेत्र के मुडेरा मे स्थित शारदा साइंस एकेडमी एवं पं0 बेनी माधव पाण्डेय कन्या उमा विद्यालय मे आयोजित बार्षिकोत्सव समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। डा0 चतुर्वेदी ने कहा कि हर इन्सान पर उसके मातृभूमि का कर्ज रहता है। डा0 चतुर्वेदी ने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा से ही बच्चों का भविष्य स्वर्णिम होता है। ग्रामीण क्षेत्र मे शैक्षणिक संस्थानों को स्थापित करके उन्हे निरन्तर प्रगति के मार्ग पर ले जाना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। सपा नेता मो ओवैश ने कहा कि इन बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों को देख संस्थान के बेहतर शैक्षणिक गतिविधि का अनुमान स्वतः ही लगाया जा सकता है। इससे पहले मुख्य अतिथि डा0 चतुर्वेदी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्जवलित करके चित्र पर माल्यार्पण किया। बच्चों ने सरस्वती गीत और स्वागत गान प्रस्तुत करके मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डा0 चतुर्वेदी ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग की विजेता माया यादव और जूनियर छात्रा ज्योति को साइकिल देकर सम्मानित किया। प्रबंधक शिवकुमार पाण्डेय और प्रधानाचार्य धीरेन्द्र ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह को बसपा नेता नित्यानंद यादव, आचार्य धरणीधर पाण्डेय, अभयनंद सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ सिंह, सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी के व्यवस्थापक बलराम यादव सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।