(सतकबीरनगर)। वुधवार को गोरखपुर-अयोध्या शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के नामित प्रत्याशी व शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा है कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है, ऐसे हम लेकर रहेंगे। वित्त विहीन शिक्षकों की सेवा सुरक्षा मानदेय दिलाने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष किया जा रहा है। श्री वुधवार को मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी के नेतृत्व में सन्तकबीर के हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज व राजकीय बालिका इंटर कालेज के मूल्यांकन केंद्रों का भ्रमण कर शिक्षकों से संवाद किया। इस दौरान शिक्षकों का व्यापक जन समर्थन मिला। शिक्षको ने प्रत्याशी का फूल मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि तदर्थ शिक्षको को विनियमित कराने, कम्प्यूटर व व्यवसायिक शिक्षकों को नियमित करने का प्रयास किया जा रहा। मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि केरौना वायरस के संभावित खतरे के कारण सरकार ने हमारे अनुरोध को स्वीकार कर 2 अप्रैल तक के लिए मूल्यांकन कार्य स्थगित कर दिया है। इस दौरान किसी भी शिक्षक को विद्यालय जाने की जरूरत नही है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन, जीपीएफ के भुगतान की कोशिश की जा रही है। उमरिया, सिरसी, एच.आर. इंटर कालेज के प्रकरण पर प्रांतीय नेतृत्व का भी ध्यान आकृष्ठ कराया गया है। शिक्षकों के हित को किसी भी दशा में प्रभावित नही होने दिया जाएगा। इस दौरान प्रांतीय उपाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह, राम पूजन सिंह, आशा यादव, रमाकांत उपाध्याय, मोहिबुल्लाह खान, गिरिजानंद यादव, युनुश अख्तर, विजय यादव, जय प्रकाश गौतम, महेश राम, विंध्याचल सिंह, राम नारायण पांडेय, रविन्द्र चैरसिया, मुकेश यादव, फिरोज खान, सन्त मोहन त्रिपाठी, राकेश मिश्रा, चन्द्रिका प्रसाद मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।