संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरेब पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला एवं पोषण पखवाड़ा का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होने महिलाओ को पोषण खाद्य सामाग्री दिये, बच्चो को पोषण खुराक अपने हाथो से पिलाया। उन्होने सराहनीय कार्य करने वालो को प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में आये मरीजो का कुशल क्षेम जाना। उन्होने सभी से अपील किया कि यह सुविधा ग्रामीण क्षेत्रो के लिए प्रदान की गई है कि छुट्टी के दिन घर बैठे स्वास्थ्य सेवा आसानी से प्राप्त करें और चिकित्सको से अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराकर निशुल्क दवा ले। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि यह सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। लोगों तक स्वस्थ बनाने के लिए सरकार निरन्तर प्रयत्नशील है। इस आयोजन में स्वयंसेवी योगदान के लिए निजी क्षेत्र के चिकित्सकों को भी आगे आने चाहिए। प्रयास हो कि मेले में वह सभी सुविधाएं एक ही जगह पर लोगों को मिल जाएं जिसके लिए उन्हें बाकी दिनों में कामकाज छोड़कर अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। सीएमओ डॉ हरगोविन्द सिंह ने बताया कि संचारी रोग नियन्त्रण व दस्तक अभियान के बारे में जानकारी देते हुए यह बातें बताई। संचारी रोगों से होने वाली मौत में कमी लाने के लिए पूरे प्रदेश में व्यापक अभियान चलाया जाएगा। अभियान के साथ ही जापानी इंसेफेलाइटिस से स्वास्थ्य कर्मी और सहयोगी संस्थाएं अपने कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले घर-घर में जाकर विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरुक करेंगे। इस अवसर पर डीएमओ अंगद सिंह, एडीएमओ सुनील कुमार चैधरी, डा0 आलोक सिन्हा, एडिशनल सीएमओ डा0 एस0 रहमान, डा0 मुबारक अली, सीएचसी अधीक्षक खलीलाबाद डा0 वी0पी0 पाण्डेय सहित चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।