संतकबीरनगर। अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के तेनुहारी सोयम गांव के बृहस्पतिवार को खलीलाबाद कोतवाली पुलिस व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर नकली पनीर बनाने वाले कारोबारियो को रंगे हाथ पकड़ा है। मौके पर उपयुक्त समाग्री बरामद की गई। मुख्य अभियुक्त भागने में सफल रहा हालांकि उसके सहयोगी पुलिस के गिरफ्त में लिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव ने शुक्रवार को मीडिया से प्रेस वार्ता कर उक्त के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम तेनुहारी सोयम के पूर्व प्रधान रमेश तिवारी उर्फ पप्पू तिवारी के गांव से बाहर बने मकान जिसमें शिव शक्ति ट्रेडर्स से गिट्टी बालू सीमेन्ट की दुकान है उसके पीछे पुराने राइस मिल वाले स्थान पर रमेश तिवारी उपरोक्त के मिली भगत से कुछ लोग नकली दूध व पनीर बना रहे है उक्त सूचना पर दबिश के दौरान उक्त स्थान पर कुछ लोग 2000 ली0 की धारिता के टैंक में दूध बनाते हुए अभियुक्त अब्दुल हमीद पुत्र स्व0 बशीर, शाहिद पुत्र महमूद, मु0 मुकीम् पुत्र मु0 मुनीर, गुड्डु पुत्र ओमकार, जयपाल पत्र लीलाधर मिले तत्पश्चात इनसे अवैध रुप से नकली पनीर निर्माण करवाने वाले मालिक का नाम पूछा गया तो रमेश चन्द्र पुत्र रामचन्द्र निवासी गेदौरा खिरसौली थाना बेसवा जनपद अलीगढ बताये तथा उसके बारे में बताया कि वह निर्मित नकली पनीर को बाजार में बेचने के लिए गया हुआ है तत्पश्चात उक्त स्थान की संयुक्त टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो बंगाल टाइगर ब्राण्ड मिल्क पाउडर कुल 220 पैकेट (प्रत्येक 1 किलो ), तिलवसं इतंदक 31 टीम रिफाइण्ड ( प्रत्येक 15 ली0 ), अपमिश्रक 8 पैकेट सुपर ब्राण्ड टाइटेनियम, अपमिश्रक 1 पैकेट गोल्ड मुहर ब्राण्ड, सोफोलाइट 2 पैकेट, केन 10 ( प्रत्येक 25 ली0) ड्रम 05 प्रत्येक 200 ली0, टैंक 02 ( प्रत्येक 750 ली0 ) लोहे का टैंक 3 ( प्रत्येक 1000 ली0 ), टब 02 ( प्रत्येत 500 ली0 ), इलेक्ट्रिक मथनी, पल्म्बर 02, 04 प्लेटफार्म पनीर बनाने बाला, 07 खाली टीन, थर्माकोल बाक्स 150, पनीर बनाने के लिए तैयार दूध लगभग 2000 ली0। इन अभियुक्तो की गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 154/20 धारा 419/420/272/273/120(ठ)/ 34 भादवि पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद अजय कुमार सिंह, प्रभारी चैकी काँटे जितेन्द्र यादव, उ0नि0 सौरभ कुमार मिश्रा, हे0का0 हरेन्द्र शुक्ला, हे0का0 श्याम कुमार गुप्ता, हे0का0 सन्तोष सिंह, हे0का0 संजय सिंह, का0 मोतीलाल यादव, का0 रणजीत यादव, का0 रजनीश यादव खाद्य विभाग की टीम - जय प्रकाश तिवारी अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, आशुतोष राय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, धर्मराज शुक्ला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सन्तकबीरनगर, राजमणि प्रजापति खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।