संतकबीरनगर। कोरोना वायरस के मरीज अगर आते है तो उनके कैसे निपटा जाएगा, इसको लेकर रविवार को जिला अस्पताल में सीएमओ डॉ हरगोविंद सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों और कर्मियों ने मार्क ड्रिल किया। इस दौरान एक मरीज को एंबुलेंस से उतार कर आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। इस कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मी पूरी तरह से सुरक्षा ड्रेस में रहे। रविवार को अचानक एक एंबुलेंस जिला अस्पताल में आकर रूकती है और उसमे एक व्यक्ति को स्ट्रेक्चर पर लाद कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उसके आईसोलेशन वार्ड में ले जाकर भर्ती करते है। उसके बाद उसका स्वास्थ्य परीक्षण करते है। यह पूरी से मार्क ड्रिल था। इस कार्य में जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ ए0के0 सिन्हा, डॉ जलज खरे, डॉ एल0सी0 यादव और डॉ0 मुबारक अली शामिल रहे। इसके साथ ही स्टाफ नर्स गीता और कर्मचारी मृत्युजंय गुप्त भी शामिल रहे है। यह सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षा ड्रेस में रहे। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ ए0के0 सिन्हा ने बताया कि मार्क ड्रिल किया गया है ताकि अगर कोई कोरोना से संबंधित मरीज आ जाता है तो उसको कैसे सुरक्षित आईसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा और उसकी कैसे जांच की जाएगी और दवा दी जाएगी। इसके बारे में आईसोलेशन वार्ड के कर्मियों को पूरी जानकारी दी गई है। मार्क ड्रिल में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 हरगोविंद सिंह ने बधाई दी।