जिसे भी शंका हो वह खुद को कर सकता है आइसोलेट
- 14 दिनों तक लोगों से न मिले, सीमित रखे आवागमन
संतकबीरनगर
सीएमओ डॉ हरगोविन्द सिंह ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सेल्फ आइसोलेशन काफी मददगार साबित होगा। इसलिए जिसको भी आशंका हो वह खुद को आइसोलेट कर ले। इसके साथ ही अपना आवागमन 14 दिनों तक सीमित रखे। सेल्फ आइसोलेशन सबसे कारगर है। इस बीच यदि कोई परेशानी हो तो वह जिले में बने हुए किसी भी कण्ट्रोल रुम, जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल नंबर या अपने गांव की सम्बन्धित आशा कार्यकर्ता के जरिए चिकित्साधिकारी को फोन कर दें। मौके पर टीम पहुंच जाएगी और जाकर केस हिस्ट्री लेने के साथ ही स्क्रीनिंग भी कर लेगी।
क्या है सेल्फ आइसोलेशन
सेल्फ आइसोलेशन वह प्रक्रिया है कि जिसमें व्यक्ति खुद को परिवार के लोगों से अलग कर लेता है। 14 दिनों तक किसी को भी अपने पास आने नहीं देता है। संक्रमण फैलने के लिए जिम्मेदार जो भी कारक हैं, उनसे वह परहेज करता है। जैसे परिवार के किसी व्यक्ति के साथ सोना, किसी को छूना, किसी के नजदीक जाकर कुछ बोलना, सार्वजनिक बाथरुम से अलग बाथरुम का इस्तेमाल करना आदि प्रकियाओं को फालो करता है तो वह सेल्फ आइसोलेशन होता है। अगर कोई व्यक्ति सेल्फ आइसोलेशन के नियमों का अनुपालन करता है तो यह बहुत ही कारगर होता है।
सीएचसी व पीएचसी प्रभारियों के मोबाइल नं
डॉ वीपी पाण्डेय, प्रभारी सीएचसी खलीलाबाद – 9415283464
डॉ वी के सिंह, प्रभारी , सीएचसी हैसरबाजार – 9415847083
डॉ ए के चौधरी, प्रभारी, सीएचसी मेंहदावल – 9919455431
डॉ एस के सिंह, प्रभारी सीएचसी सांथा – 7081335513
डॉ जगदीश पटेल, प्रभारी सीएचसी सेमरियांवा- 9919704717
डॉ विमल द्विवेदी, प्रभारी सीएचसी नाथनगर – 9621323883
डॉ सियाराम यादव, प्रभारी पीएचसी बघौली – 9919696930
डॉ उमेश चन्द्रा , प्रभारी पीएचसी पौली – 8858038843
डॉ राजेश चौधरी, प्रभारी पीएचसी बेलहरकला- 9919254636
जिला कण्ट्रोल रुम का नम्बर
डॉ आलोक कुमार सिन्हा, प्रभारी कण्ट्रोल रुम – 9415173404
डॉ मुबारक अली , सह प्रभारी कण्ट्रोल रुम – 639203880
डॉ हरगोविन्द सिंह, सीएमओ – 8005192919
डॉ मोहन झा, एसीएमओ – 9450438024
डॉ वाईपी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक- 9452579595