डीएम-एसपी सुबह से सार्वजनिक स्थानो सहित पूरे जनपद के क्षेत्रो में करते रहे भ्रमण सांय 5 बजे से शंख, ताली, थाली व घंटियो की आवाज से गूॅजा गली शहर एवं थाली बजाकर अभिवादन करते पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं परिवार सदस्य।
संतकबीरनगर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवाहन पर रविवार को जनता कफ्र्यू को कबीर की धरती के वासियो ने भरपूर समर्थन देकर उनके अपील को सफल बनाया। पुलिस प्रशासन लगातार भ्रमणशील रहे। सार्वजनिक स्थानो पर तत्परता बरती गई, नगर पालिका, नगर पंचायत अपने-अपने क्षेत्रो में साफ-सफाई, दवा छिड़काव का काम करते है। स्वास्थ्य प्रशासन मरीजो के स्वास्थ्य सेवा एवं पुलिस अपने दायित्वो को निवर्हन पूरी तन्मयता के साथ करते रहे। शाम 5 बजे खलीलाबाद कोतवाली में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता घंटा बजाकर संदेश दिया। साथ ही पूरे जनपद में सर्वसमाज के लोगो ने अपने-अपने घरो से शंख, घंटी, थाली, ताली बजाकर अभिवादन किया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह पुलिस बल के साथ प्रातः 7 बजे से जनपद के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में भ्रमणशील रहे। उन्होने जिला अस्पताल में भी पहुॅचकर स्वास्थ्य सेवाओ की जानकारी ली। दवाओ की दूकान खुले रहे। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर दिल्ली, बम्बई से आने वाले ट्रेनो से यात्रियो की स्वास्थ्य जाॅच अपने मौजूदगी में कराया। पूरे जनपद में कही भी अव्यवस्था की सूचना नही रही। हर चैराहो पर पुलिस फोर्स तैनात रहा। कही भी भीड़ भाड़ नही रहा। आपात कालीन की स्थिति में एकाध लोग घर से बाहर निकलने के लिए मजबूर दिखाई दिये जो अपने कार्यो के बाद घर लौटे हालांकि सड़को पर बच्चो की चहलकदमी रही। सड़कों व गलियों में सन्नाटा पसरा रहा। अमूमन गुलजार रहने वाले शहर में पेट्रोल पंप, चाय-पान तक की दुकानें भी बंद रही।
बीच-बीच में एंबुलेंस, प्रशासन व पुलिस की गाड़ियों के सायरन की आवाज से सन्नाटा टूटा, लेकिन गाड़ियों के गुजरने के बाद फिर सन्नाटा पसर गया। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कफ्र्यू का आह्वान किया था। इसे देखते हुए सुबह से ही सड़कों व गलियों में सन्नाटा पसर गया। बस, टैक्सी सहित सभी वाहनों के पहिए ठप हो गए। दो पहिया वाहन भी नहीं चले। लोग खुद ही घरों में कैंद होकर रह गए। शहर के बरदहिया बाजार में रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में बंदी के आदेश की वजह से सब ठप रहा। इससे करोड़ों रूपये का कारोबार प्रभावित हुआ है। सभी पेट्रोल पंप पूरी तरह से बंद रहे। जनता कर्फ्यू को लेकर प्रमुख चैराहों पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहे। अस्पतालों में भी इमरजेंसी सेवा को छोड़कर ओपीडी, रुटीन जांच आदि बंद रहीं। इसके कारण अस्पतालों में भी सन्नाटा बना रहा। बाहर रहने वाले जो लोग ट्रेेनों से वापस आए, उन्हें पैदल ही अपने गंतव्य की ओर जाने को मजबूर होना पड़ा। शहर के प्रमुख मंदिर के गेट भी बंद रहे। समाजसेवी डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपनी पत्नी श्रीमती सविता चतुर्वेदी, पुत्र अखण्ड प्रताप चतुर्वेदी और पुत्री सरगम चतुर्वेदी के साथ अपने आवास पर के साथ ताली, थाली, घंटी और शंख बजाकर जनता कफ्र्यू का समर्थन किया। डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि देश इस बीमारी से जंग लड़ रहा है इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए।