संतकबीरनगर। कोरोना वायरस पर जहाॅ जनपदवासी एक दूसरे से जानकारी लेकर जागरूक हो रहे है वही प्रशासनिक तन्त्र भी सभी को जागरूक करने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है। सोमवार को विकास भवन गेट से विभिन्न कर्मचारी संगठनो के नेतृत्व में राज्य कर्मचारियो ने कोरोना वायरस पर जागरूकता रैली निकालकर सभी को जागरूक किया। रैली का उद्घाटन खलीलाबाद सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चैबे एवं जिलाधिकारी रवीश गुप्ता हरी झण्डी दिखाकर रवाना किये। इस अवसर पर खलीलाबाद सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चैबे ने कहा कि कोरोना वायरस से डरे नही जागरूकता बहुत ही आवश्यक है। उन्होने कहा कि प्रशासनिक तन्त्र व स्वास्थ्य प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। जिसका उन्होने पिछलो दिनो जिला अस्पताल में पहुॅचकर निरीक्षण भी किया था। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति जागरूक हो और स्वच्छता अपनाये, बचाव का प्रयास करें जिससे सफलता मिल सकती है। इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय पहल है प्रशासनिक कार्यो में विभिन्न कर्मचारी संगठनो ने जागरूकता के लिए जो यह योगदान दिया है वह प्रशंसनीय है। उन्होने कहा कि प्रचार समाग्री में भी सम्पूर्ण बातो का उल्लेख किया गया है। इसके अलावा उन्होने स्वच्छता को आवश्यकता बताते हुए सफाई कर्मियो से आपेक्षा किया है कि साफ-सफाई में कोई कोर कसर न छोड़ा जाय वह अपने दायित्वो का निर्वहन करे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय, डीसी मनरेगा राकेश कुमार, डीपीआरओ उमाकान्त मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरगोविन्द सिंह, एडिशनल सीएमओ डा0 मोहन झा, डा0 आलोक सिन्हा, मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द्र पाण्डेय, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष शक्ति विकास उपाध्याय, परमहंस गौतम, कृष्ण कुमार, नरेन्द्र कुमार, मान सिंह यादव, संजय शर्मा, विवेक कुमार पाण्डेय, सजन लाल, उदयराज यादव, रामभजन, कुलदीप कुमार मौर्या, धर्मेन्द्र कुमार, शम्भू यादव, सदानन्द चैधरी, कृष्ण कुमार, अशोक पाल, अनिल श्रीवास्तव, सुशील कुमार, बन्डूलाल, गणेश, सदानन्द, राधेश्याम, शिवा नन्द, धर्मेन्द्र सहित राज्य कर्मचारी शामिल रहे।