संतकबीरनगर। आम आदमी पार्टी द्वारा शुक्रवार को जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश चंद्र यादव व आलोक श्रीवास्तव ने की। पहले पीएमसी बैंक और अब यस बैंक के खाता धारको पर लगे निकासी सीमा से सभी खाता धारको का जीवन अस्त वस्त हो गया हैं। आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने यह बताया कि केंद्र सरकार सभी बैंक डिफाल्टरो के नाम सार्वजनिक करे और उनके पासपोर्ट जब्त किए जाए, जिससे देश की जनता का पैसा बैंको मे तो सुरक्षित रह सके लेकिन सरकार द्वारा उचित कदम ना उठाने के कारण देश का चैथा सबसे बड़ा निजी बैंक यस बैंक में लोगो के जीवन भर की कमाई का पैसा डूब चुका है। इसी क्रम में रमेश चंद्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने कहा कि देश के सभी बैंक लोन लेने वाले अरबपति डिफाल्टरो को चिंहित किया जाए, बैंक डिफाल्टरो की पहचान सार्वजनिक किया जाए, बैंक डिफाल्टरो का पासपोर्ट जब्त किया जाए, लोन का पैसा तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए, बैंक डिफाल्टरो को भविष्य मे किसी प्रकार का कोई लोन ना दिया जाए, आम आदमी का पैसा सुरक्षित होने की गारंटी दी जाए और उनकी जरूरत अनुसार खाते से पैसा निकालने की सुविधा दी जाए। आम आदमी पार्टी की मांगो को संज्ञान मे लेकर उस पर कार्यवाही करने का केंद्र सरकार को निर्देश देकर कार्यवाही करायी जाय। इस कार्यक्रम पर मुख्य रूप से रमेश चंद्र यादव, आलोक श्रीवास्तव, सुधीर सिंह, सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, सौम्येन्द्र प्रताप श्रीवास्तव, अयोध्या प्रसाद, गौरव निषाद, सुनील गुप्ता, संदीप कुमार, नितिन चैधरी, विनोद यादव, अजय पाल, सुमेर गौतम, फूलमन, जनक राज सिंह, संजय कुमार, अजीत पाल, आशीष कुमार, सिकन्दर मौर्य, अजय सिंह, सुरेश यादव, राजन सिंह सहित आप के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।