कोरोना वायरस नियन्त्रण के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित मोबाइल नम्बर 9161366102, टोल फ्री नम्बर 1800-180-5145 है
संतकबीरनगर। कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन संवेदनशीलता को देखते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम को 24 घंटे एलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उन्होने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के टीम को जनपद में संचालित सभी होटल, रेस्टोरंेट के संचालको को निर्देशित किया गया है कि होटल में साफ-सफाई की व्यवस्था रखें यथा टेबल, चेयर, दरवाजे की हैडिल, तौलिया चदर आदि को सेनटाइज करे। होटल एवं रेस्टोरेंट के प्रवेश द्वार पर सेनटाइजड के साथ कार्मिको को तैनाती करें, होटल एवं रेस्टोरेंट में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति सेनटाइजड से हाथ धुलने के पश्चात ही होटल में प्रवेश करें। इसी प्रकार जनपद में एक मात्र संचालित सिनेमाहाल मधुकुंज चित्र मंदिर के संचालक को निर्देशित किया गया है कि सिनेमा हाल की कुर्सिया सेनटाइजड कराने एवं प्रवेश द्वार पर सेनटाइजर की व्यवस्था रखे। मास्क एवं सेनटाइज को आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत आवश्यक वस्तु का दर्जा दिया गया है। कोई भी व्यक्ति इसका जमाखोरी एवं अधिक मूल्य पर बेचने का प्रयास करेगा, उसके विरूद्व आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। जनपद में कोरोना वायरस को लेकर जिला चिकित्सालय में कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था की गयी है, जिसका मो0 न0 9161366102 एवं टोल फ्री नम्बर 1800-180-5145 है। कोई भी व्यक्ति इन नम्बरो पर फोन कर शंका समाधान/सहायता प्राप्त कर सकता है, साथ ही साथ नागरिकों से कोरोना वायरस को लेकर सजग रहने एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने व अफवाहों से बचने की अपील की जाती है।