संतकबीरनगर। हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संतकबीर आचार्य रामविलास महाविद्यालय मगहर और हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद केंद्र के परीक्षार्थियों की परीक्षा कल से प्रारंभ होने जा रही हैं। जिसमें मगहर केंद्र के कुल 39 तथा हीरालाल के 2980 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। विश्वविद्यालय की उक्त परीक्षा में बी ए प्रथम वर्ष के 606, द्वितीय वर्ष के 453 तथा तृतीय वर्ष के 707 परीक्षार्थी बीकॉम प्रथम वर्ष के 169, द्वितीय वर्ष के 149 तथा तृतीय वर्ष के 135 बीएससी प्रथम वर्ष के 309, द्वितीय वर्ष के 237 एवं तृतीय वर्ष के 161 परीक्षार्थी परीक्षा देगें। परास्नातक कला संवर्ग में प्रथम वर्ष के 180 एवं द्वितीय वर्ष के 148 साथ ही परास्नातक वाणिज्य संवर्ग में प्रथम वर्ष के 83 तथा द्वितीय वर्ष के 72 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। नोडल केन्द्र हीरालाल स्ना महाविद्यालय से सभी निर्धारित 33 केन्द्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं को ले जा चुके है। इससे पूर्व महाविद्यालय के कन्ट्रोल रूम में महाविद्यालय के केंद्राध्यक्ष/प्राचार्य डॉ रामसोच यादव, सहायक केंद्राध्यक्ष डॉ विजयकृष्ण ओझा, डॉ मञ्जु मिश्रा, डॉ दिग्विजय नाथ पाण्डेय मुख्य नियंता डॉ प्रताप विजय के साथ परीक्षा तैयारी के क्रम में एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में डॉ दिनेश गुप्ता, डॉ अनुभव, डॉ अमित भारती, डॉ अनुपम, डॉ अमित मिश्रा, डॉ अमरनाथ पाण्डेय, डॉ सुनील सिंह, डॉ चंद्रभान, डॉ संध्या राय, डॉ नेहा सिंह, डॉ आशा मिश्र, डॉ रेनुशंकर, प्रिया अग्रहरि, साधना मौर्य, अनिल कुमार, इंद्रजीत सिंह सहित सभी शिक्षक एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।