संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी की बैठक शनिवार को सब्जी मंडी स्थित पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गौहर अली खां की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी को जिताने पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष गौहर अली खां ने कहा कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव आ गया है। पार्टी से अवधेश यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी को जिताने के लिए ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है। उन्होंने कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराएं। भाजपा सरकार की नाकामियों को भी बताएं। पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चैहान, वरिष्ठ नेता जयराम पांडेय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष लोरिक यादव आदि ने भी बैठक को संबोधित किया। संचालन महासचिव राजमन यादव ने किया। इस अवसर पर जावेद खान, आलोक यादव, केडी यादव, रविंद्र राय, अनवारूल हक, कोमल यादव, रामदरश यादव, कौशल चैधरी, फारूख खान, योगेंद्र मांझी, रमेश चंद यादव, प्रदीप सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।