स्वास्थ्य प्रशासन ने लक्षण व सामान्य रोकथाम की जानकारी की सूचना जारी करते हुए हेल्पलाईन नम्बर 18001805145 की जानकारी दी
संतकबीरनगर। जिलाधीश रवीश गुप्ता के निर्देश पर स्वास्थ्य प्रशासन के मुखिया डा0 हरगोविन्द सिंह ने नवीन कोरोना वायरस रोग के लिए नोडल स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में जिला सर्विलास अधिकारी डा0 आलोक सिन्हा एवं जिला एपिडिमोलाजिस्ट डा0 मुबारक अली को नामित किया है। यह दोनो अधिकारी जनपद में उक्त रोग के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के अलावा यदि किसी को कोई समस्या हो रहा हो तो इनके मोबाइल नम्बर क्रमशः 9415173404, 8765047966 पर सम्पर्क कर निदान प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि नवीन कोरोना वायरस रोग में फ्लू जैसे लक्षण (अचानक बुखार, खांसी अथवा सांस लेने में परेशानी) मिलते है। इस रोग से बचाव तथा प्रसार को रोकने हेतु सावधानियाॅ बरती जानी आवश्यक है। ऐसे व्यक्ति जिन्होने पिछले 14 दिनों के दौरान चीन देश की यात्रा की हो और जिनमें अचानक बुखार, खांसी अथवा साॅस लेने में परेशानी में से एक अथवा एक से अधिक लक्षण हों वे अनिवार्य रूप से तत्काल इसकी सूचना स्वास्थ्य प्रशासन को देकर निःशुल्क जाॅच करवाये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरगोविन्द सिंह ने बताया कि ऐसे सभी व्यक्ति जिन्होेने चीन देश की यात्रा की है परन्तु जिनमें भारत आगमन के समय पर उपरोक्त में से कोई लक्षण उपस्थित नही है वे चीन से आने के उपरांत 28 दिनों तक धर के बाहर अपना आवागमन यथासंभव सीमित रखें। यदि ऐसे व्यक्तियों में भारत में आने के 28 दिनों के भीतर बुखार, खांसी अथवा साॅस लेने में परेशानी में से कोई लक्षण विकसित होते है, तो वे अनिवार्य रूप से तत्काल इसकी सूचना स्वास्थ्य प्रशासन को दे। उन्होने बताया कि सामान्य रोकथाम एवं बचाव के उपाय आइसोलेशन चीन से वापस आये यात्री को एक खुले हवादार कमरे में अलग रखें। अगले 14 दिनों के लिए सबसे सम्पर्क सीमित रखें। ट्रिपल लेयर्ड मास्क का प्रयोग करें। खांसने/छींकने का शिष्टाचार खासते व छींकते समय रूमाल या कोई कपड़ा मुॅह पर रखना चाहिए। यदि मरीज में कोई लक्षण प्रदर्शित हो रहे हों तो परिवार के सभी सदस्य मास्क का प्रयोग करें। सीएमओ डा0 हरगोविन्द सिंह ने बताया कि वार्तालाप करते समय उचित दूरी वार्तालाप के समय एक हाथ या उससे अधिक दूरी बनाये रखे, ताकि ड्राॅपलेट के रूप में संक्रमित कण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में न पहुंचे। हाथों की सफाई कम से कम लोगों से हाथ मिलायें। अनेक बार साबुन से हाथ धोएं। विशेष मुॅह अथवा नाक को छूने के बाद तथा भोजन ग्रहण करने से पहले हाथों को साबुन से अच्छी तरह अवश्य धोएं। भीड़-भाड़ वाले स्थानों से परहेज उपरोक्त लक्षणों के प्रकट होने की स्थिति में भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जैसे, माॅल या बाजार, मेला, गैर स्थानों पर जाने से परहेज करें।