संतकबीरनगर। मंगलम सेवा समिति के तत्वावधान में पूर्व वर्षो की भाॅति सप्तम वर्ष में 11 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह किशोर धर्मशाला खलीलाबाद में हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस सामूहिक विवाह समारोह में इन्द्रावती-अमित, सुमन-प्रमोद, कुसुम-श्यामू, पूनम गुप्ता-शम्भू गुप्ता, रीना चैरसिया-लक्ष्मण, खुश्बू-अजय, रन्जू-विजेन्द्र कुमार, चन्द्रावती-विक्रम, गीता-राम चन्द्रिका, रीता-शंकरनाथ, चंचल-सन्दीप कुमार परिणय सूत्र बंधन में बंधे। समारोह के मुख्य अतिथि प्रभा गु्रप के प्रबन्धक वैभव चतुर्वेदी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डा0 एन0एन0 श्रीवास्तव ‘बंधवा’, रीजनल मैनेजर पूर्वाचल बैंक पी0पी0 पाण्डेय, जिला युवा कल्याण अधिकारी विनय कुमार चतुर्वेदी, सोनी इण्टरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर अखिलेन्द्र सिंह, से0नि0 ओ0एस0डी0 विष्णु प्रकाश श्रीवास्तव एवं दिनेश बहादुर सिंह रहे। मुख्य अतिथि वैभव चतुर्वेदी ने सामूहिक विवाह समारेाह में 51 हजार रूपया का योगदान करते हुए आयोजको के प्रति शुभकामनाए व्यक्त की। उन्होने इस समारोह की सराहना करते हुए कहा कि लोग अपनी समृद्वि का प्रदर्शन व्यक्तिगत उत्सवो व शादी-विवाह में करते हुए फिजूल खर्ची करके गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए जहाॅ संकट पैदा करते है वही आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की मदद के लिए हाथ नही बढ़ाते है। श्री चतुर्वेदी ने हिन्दू विवाह संस्कार पर भी अपने विचार व्यक्त किया और वर-वधू के सुखद दांपत्य जीवन की शुभकामनाए दी। रीजनल मैनेजर पूर्वाचल बैंक पी0पी0 पाण्डेय ने कहा कि समाज के हर समृद्वि व्यक्ति को ऐसे काम करना चाहिए। जिससे निर्धन लोगो की मदद हो। मंगलम सेवा समिति ऐसे आयोजन करके सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होने वर-वधू को आार्शीवाद दिया। डा0 एन0एन0 श्रीवास्तव ने बेटियों को ईश्वर की कृपा बताते हुए खूबसूरत शेर पेश किया और कहा कि बेटियों से ही घर में समृद्वि आती है। समारोह को संबोधित करते हुए वेद प्रकाश गुप्ता ने स्वस्ति वाचन कर आर्शीवाद दिया तथा युवा नेता गोलू वर्मा ने भी आयोजको को शुभकानाए दी। पं0 घनश्याम बाबा ने विवाह संस्कार कराया। समारोह का संचालन मंगलम सेवा समिति के उपाध्यक्ष पवन श्रीवास्तव पत्रकार एवं राकेश श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक प्रहलाद वर्मा, सुरेन्द्र सोनी, दिनेश बहादुर सिंह, आनन्द कुमार, रामकुमार वर्मा, डा0 अशोक कुमार चैधरी, उपाध्यक्षगण पवन श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र कुमार, राकेश श्रीवास्तव महामंत्री, कोषाध्यक्ष उदय कुमार, मंत्री भाष्कर पाण्डेय, चन्द्रभूषण सिंह, दयाशंकर विश्वकर्मा, ओम प्रकाश अग्रहरि, बजरंग तिवारी, सुरेश चैरसिया, सूर्यनारायण चैरसिया, ओम प्रकाश यादव आदि ने अतिथियो का स्वागत किया। समारोह में हीरालाल सर्राफ, संतोष अग्रवाल, श्रीराम गुप्ता, द्वारिका प्रसाद वर्मा, मनीष वर्मा, राजन अग्रवाल, इन्द्रकीर्ति शरण अग्रवाल, संदीप वर्मा, सुजीत वर्मा, महेश सोनी, हिमांशु वर्मा, गोलू वर्मा, राम दयाल वर्मा, सुबाष सर्राफ, शिव प्रसाद जायसवाल, विनोद कुमार यादव, महेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, संगम गुप्ता, सुनील सब्जी वाले, लाल जी सेठ आदि ने नगद व सामग्री तथा जेवरात आदि का सहयोग देकर समारोह को सम्पन्न कराया। समिति की महिला सदस्यो श्रीमती मधु वर्मा, श्रीमती सरिता वर्मा, श्रीमती शालू वर्मा, शिल्पी वर्मा, सोनम वर्मा, कंचन श्रीवास्तव, श्रीमती मीरा श्रीवास्तव, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती गुनगुन तिवारी आदि ने सराहनीय सहयोग किया।