संतकबीरनगर। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम जिले में 17 से 29 फरवरी तक चलेगा। इस अभियान के दौरान 1950042 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी। 16 फरवरी को मुुख्यमंत्री आरोग्य मेला में फाइलेरिया की दवा खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। अभियान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सीएमओ डॉ. हरगोविंद सिंह एवं जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने शनिवार को प्रेसवार्ता में यह जानकारी देते हुए कहा कि फाइलेरिया अभियान से पूर्व 13 जनवरी से 18 जनवरी के बीच नाइट ब्लड सर्वे किया गया। इसमें आठ रेंडम व सेंटीनल साइटों से कुल 4085 स्लाइडों का निर्माण किया गया, जिसमें 10 केस में फाइलेरिया के कीटाणु पाए गए है, जिसकी रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जन मानस को दवाओं के आच्छादन के लिए एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है। जिले में कुल 1950042 जनसंख्या को फाइलेरिया की औषधि से आच्छादित किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में कुल 1842 टीमों के साथ ही 368 सुपरवाइजर को तैनात किया गया है। इसके अलावा पर्यवेक्षण के लिए आठ जनपद स्तरीय अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि 1602000 अल्बेंडाजाल व 3996000 डीईसी टेबलेट प्राप्त हुई है। साथ ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि दो साल से कम के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर बीमारी वालों को दवा नहीं दी जाएगी। इस दौरान सहायक मलेरिया अधिकारी सुनील चैधरी आदि मौजूद रहे।