संतकबीरनगर। नवीन मण्डी स्थल खलीलाबाद में भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के अन्तर्गत शुक्रवार को कृषको एवं व्यापारियो के मध्य एक गोष्ठी आयोजित करके ई-नाम दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के अन्तर्गत माह में अधिकतम भागीदारी करने वाले 03 कृषको यासमीन बानो पत्नी जफर ग्राम पचपोखरी, गुलाबचन्द पुत्र कासीराम ग्राम ककहीया पोस्ट धमईचा, सत्यराम सिंह पुत्र ठोठसरी ग्राम गजपुर पोस्ट कोनी को ई-नाम कृषक श्री एवं 3 व्यापारियो के0जी0एन0 फ्रूट एण्ड वेजीटेबुल प्रो0 सोगरा खातून पत्नी अजमत अली, पिन्टू कुमार, रिंकू कुमार एण्उ कम्पनी प्रो0 महेश कुमार पुत्र कालीचरन, दिनेश चन्द्र एण्ड कम्पनी प्रो0 आनन्द कुमार पुत्र दिनेश चन्द्र को ई-नाम श्री की उपाधि से सम्मानित करते हुए टी-शर्ट एवं शाल का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना योजना के अन्तर्गत भागीरथी पुत्र लखराज ग्राम बड़गो, बौरब्यास को 2370 रूपये का चेक दिया गया। मण्डी परिषद लखनऊ के आदेश के क्रम में मण्डी समिति में प्रयुक्त होने प्रपत्रों का डिजिटलाईजेशन की कार्यवाही किये जाने हेतु समिति कार्यालय में व्यापारियों को प्रपत्रों को आनलाईन जारी किये जाने की ट्रेनिग सेशन दोपहर 12 बजे से सांय 4 बजे तक चलेगा जिसमें कोई भी लाईसेंसधारी व्यापारी कार्यालय आकर प्रशिक्षण ले सकता है।